मनरेगा वॉच कल से देगा अनिश्चितकालीन धरना
मनरेगा वॉच ने शनिवार से मुजफ्फरपुर में अनिश्चितकालीन धरना शुरू करने का निर्णय लिया है। पिछले धरने में जिला प्रशासन ने सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया था, लेकिन कोई भी मांग पूरी नहीं हुई।...

मुजफ्फरपुर, वसं। मनरेगा वॉच शनिवार से एक बार फिर से समाहरणालय पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेगा। इसकी जानकारी मनरेगा वॉच के जिला समन्वयक संजय सहनी ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी। सहनी ने बताया कि जिला प्रशासन के लोगों ने पिछली बार दिए आश्वासन को निर्धारित समय में पूरा नहीं किया। इस कारण शनिवार से आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। इसके पहले संगठन ने 17 मई से अनिश्चित धरना की शुरुआत की थी, जिसे अधिकारियों ने एक सप्ताह के भीतर सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन देकर समाप्त करा दिया था। लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद पांच में एक भी मांग को पूरा करना तो दूर विचार तक नहीं किया गया।
इस कारण मजबूर होकर फिर से अनिश्चितकालीन धरना देने का निर्णय लिया गया है। इसमें मजदूरों के छह महीने से बकाया भुगतान, जॉब कॉर्ड बनाने, प्राथमिकता के आधार पर काम देने सहित कई अन्य मांगे शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।