पीएम मोदी का पटना में होगा रोड शो, एयरपोर्ट से बीजेपी दफ्तर तक भव्य स्वागत की तैयारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 और 30 मई को बिहार दौरे पर रहेंगे। इस दौरान राजधानी पटना में उनका रोड शो आयोजित होने वाला है। इसके लिए बीजेपी के प्रदेश नेता तैयारी में जुट गए हैं।

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राजधानी पटना में रोड शो होने वाला है। पीएम मोदी अगले सप्ताह दो दिवसीय बिहार दौरे पर रहेंगे। वह 29 मई की शाम को विशेष विमान से पटना पहुंचेंगे। पटना एयरपोर्ट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश कार्यालय तक उनका रोड शो संभावित है। पाकिस्तान में आतंकवाद के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री का यह पहला बिहार दौरा होगा। पटना में जगह-जगह उनके स्वागत की तैयारी की जा रही है।
रिपोर्ट्स में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के हवाले से कहा गया है कि पटना में पीएम मोदी के आगमन की तैयारियां जोरों पर हैं। प्रधानमंत्री पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करने के साथ ही बिहटा हवाई अड्डे का शिलान्यास भी करेंगे। जब वे बीजेपी कार्यालय जाएंगे तो उनका भव्य रोड शो होगा। इसके लिए जगह-जगह स्वागत द्वार बनाए जा रहे हैं। सड़क के दोनों ओर से फूलों की बरसात करने और बीच में उनकी आरती करने की भी योजना है।
पीएम मोदी गुरुवार (29 मई) की रात को बीजेपी प्रदेश कार्यालय में पार्टी के सभी सांसद, विधायक, एमएलसी और प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। वह आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत का मंत्र देंगे। साथ ही चुनाव की तैयारियों की समीक्षा भी करेंगे। प्रधानमंत्री का रात्रि विश्राम पटना में होगा। अगले दिन शुक्रवार को वे रोहतास जिले के बिक्रमगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे।
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने पिछले साल लोकसभा चुनाव से पहले पटना में रोड शो किया था। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उनके साथ गाड़ी पर सवार हुए थे। इस बार के रोड शो में सीएम साथ रहेंगे या नहीं, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।