पीएम मोदी 30 मई को गोपालगंज में एलिवेटेड रोड का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे, जाम से मिलेगा छुटकारा
पीएम नरेंद्र मोदी 30 मई को गोपालगंज के बहुप्रतीक्षित एलिवेटेड रोड का वर्चुअल तरीके से लोकार्पण करेंगे। एलिवेटेड रोड शुरू होने के बाद शहर के लोगों को जाम से छुटकारा मिलेगा।

बिहार के गोपालगंज शहर के लिए बहुप्रतीक्षित बंजारी-हजियापुर एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। संभावना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका लोकार्पण 30 मई को वर्चुअल माध्यम से करेंगे। ई-लोकार्पण की तैयारी चल रही है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) अंतिम चरण में रंगरोगन और अन्य बचे हुए कार्यों को पूरा करने में जुटा है। ताकि उद्घाटन तक सभी तैयारियां पूरी हो सकें। इस एलिवेटेड रोड के चालू होने से शहर को जाम की समस्या से निजात मिलने वाली है।
बता दें कि एनएच 27 पर बंजारी से हजियापुर तक 2.75 किलोमीटर लंबाई में बने इस एलिवेटेड रोड पर 184.9 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। निर्माण कार्य की जिम्मेदारी एएससी इंफ्रा कंपनी को सौंपी गई थी। कार्य की निर्धारित समय-सीमा 31 अगस्त 2024 थी। मगर निर्माण कार्य करीब 8-9 महीने की देरी से मई 2025 में जाकर पूरा हो सका।
एलिवेटेड रोड पर फिलहाल प्रायोगिक तौर पर वाहनों का आवागमन शुरू हो चुका है। लेकिन, विधिवत रूप से यह रोड प्रधानमंत्री के उद्घाटन के बाद आम जनता के लिए पूर्ण रूप से खोल दिया जाएगा। इस रोड के निर्माण से हजियापुर से बंजारी तक का सफर अब सुगम हो गया है। जहां पहले महाजाम के कारण दो किलोमीटर की दूरी तय करने में घंटों लग जाते थे। अब वाहन तेजी से बिना रुके गुजर रहे हैं।
9 साल बाद सपना हुआ साकार
एनएच 27 पर एलिवेटेड रोड का सपना करीब नौ साल बाद हकीकत में बदला है। इसकी मांग वर्ष 2016 में उठी थी। जब शहरवासियों ने फ्लाईओवर निर्माण का विरोध करते हुए बंजारी से हजियापुर तक एलिवेटेड रोड की मांग की थी। तत्कालीन सदर विधायक स्व. सुबास सिंह के प्रयासों से वर्ष 2019 में इस परियोजना के लिए डीपीआर की मंजूरी मिली। इसके बाद 2021 में निविदा जारी हुई और मार्च 2022 में निर्माण कार्य आरंभ किया गया।
बिहार का तीसरा सबसे लंबा एलिवेटेड रोड
एनएचएआई के अनुसार, बिहार में एनएच पर यह तीसरा सबसे लंबा एलिवेटेड रोड है। यह अब गोपालगंज शहर का प्रमुख लैंडमार्क बन गया है। जिससे शहर को एक नई पहचान मिली है।