PM Narendra Modi to inaugurate elevated road in Gopalganj on 30th May पीएम मोदी 30 मई को गोपालगंज में एलिवेटेड रोड का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे, जाम से मिलेगा छुटकारा, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPM Narendra Modi to inaugurate elevated road in Gopalganj on 30th May

पीएम मोदी 30 मई को गोपालगंज में एलिवेटेड रोड का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे, जाम से मिलेगा छुटकारा

पीएम नरेंद्र मोदी 30 मई को गोपालगंज के बहुप्रतीक्षित एलिवेटेड रोड का वर्चुअल तरीके से लोकार्पण करेंगे। एलिवेटेड रोड शुरू होने के बाद शहर के लोगों को जाम से छुटकारा मिलेगा।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, गोपालगंजWed, 21 May 2025 10:29 PM
share Share
Follow Us on
पीएम मोदी 30 मई को गोपालगंज में एलिवेटेड रोड का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे, जाम से मिलेगा छुटकारा

बिहार के गोपालगंज शहर के लिए बहुप्रतीक्षित बंजारी-हजियापुर एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। संभावना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका लोकार्पण 30 मई को वर्चुअल माध्यम से करेंगे। ई-लोकार्पण की तैयारी चल रही है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) अंतिम चरण में रंगरोगन और अन्य बचे हुए कार्यों को पूरा करने में जुटा है। ताकि उद्घाटन तक सभी तैयारियां पूरी हो सकें। इस एलिवेटेड रोड के चालू होने से शहर को जाम की समस्या से निजात मिलने वाली है।

बता दें कि एनएच 27 पर बंजारी से हजियापुर तक 2.75 किलोमीटर लंबाई में बने इस एलिवेटेड रोड पर 184.9 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। निर्माण कार्य की जिम्मेदारी एएससी इंफ्रा कंपनी को सौंपी गई थी। कार्य की निर्धारित समय-सीमा 31 अगस्त 2024 थी। मगर निर्माण कार्य करीब 8-9 महीने की देरी से मई 2025 में जाकर पूरा हो सका।

ये भी पढ़ें:बिहार को PM मोदी देंगे बड़ी सौगात; औरंगाबाद में बनेगा 29947 करोड़ का पावर प्लांट

एलिवेटेड रोड पर फिलहाल प्रायोगिक तौर पर वाहनों का आवागमन शुरू हो चुका है। लेकिन, विधिवत रूप से यह रोड प्रधानमंत्री के उद्घाटन के बाद आम जनता के लिए पूर्ण रूप से खोल दिया जाएगा। इस रोड के निर्माण से हजियापुर से बंजारी तक का सफर अब सुगम हो गया है। जहां पहले महाजाम के कारण दो किलोमीटर की दूरी तय करने में घंटों लग जाते थे। अब वाहन तेजी से बिना रुके गुजर रहे हैं।

9 साल बाद सपना हुआ साकार

एनएच 27 पर एलिवेटेड रोड का सपना करीब नौ साल बाद हकीकत में बदला है। इसकी मांग वर्ष 2016 में उठी थी। जब शहरवासियों ने फ्लाईओवर निर्माण का विरोध करते हुए बंजारी से हजियापुर तक एलिवेटेड रोड की मांग की थी। तत्कालीन सदर विधायक स्व. सुबास सिंह के प्रयासों से वर्ष 2019 में इस परियोजना के लिए डीपीआर की मंजूरी मिली। इसके बाद 2021 में निविदा जारी हुई और मार्च 2022 में निर्माण कार्य आरंभ किया गया।

ये भी पढ़ें:पीएम एक दिन पहले ही बिहार आ जाएंगे, पटना में रात रुकेंगे; 30 को विक्रमगंज रैली

बिहार का तीसरा सबसे लंबा एलिवेटेड रोड

एनएचएआई के अनुसार, बिहार में एनएच पर यह तीसरा सबसे लंबा एलिवेटेड रोड है। यह अब गोपालगंज शहर का प्रमुख लैंडमार्क बन गया है। जिससे शहर को एक नई पहचान मिली है।