कन्या मध्य विद्यालय चांदन में समर कैंप के तीसरे दिन कला गतिविधियों का आयोजन
चान्दन (बांका)। निज प्रतिनिधि मंगलवार को कन्या मध्य विद्यालय चांदन के सभागार में समर

चान्दन (बांका)। निज प्रतिनिधि मंगलवार को कन्या मध्य विद्यालय चांदन के सभागार में समर कैंप (भारतीय भाषा) के तीसरे दिन की गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक आदित्य कुमार ने की। इस दौरान बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए कला वर्ग का संचालन किया गया, जिसमें संगीत, नृत्य और चित्रकला की प्रस्तुति प्रमुख रही। चित्रकला की बारीकियों को शिक्षिका नेहा कुमारी ने चित्रों के माध्यम से बच्चों को सहज ढंग से समझाया। वहीं आमंत्रित संगीत शिक्षक ने वाद्य यंत्रों की कार्यप्रणाली और लय ताल का प्रभावशाली प्रदर्शन कर बच्चों को संगीत के प्रति आकर्षित किया।कार्यक्रम
में उपस्थित बच्चों ने इन गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया और कला की विभिन्न विधाओं का भरपूर आनंद उठाया। मौके पर शिक्षक अवधेश कुमार, शशिकला कुमारी, काजल कुमारी, सुनीता कुमारी, संजीवनी कुमारी, सुमन कुमारी, मनीषा कुमारी, निखिल चंद्र बोस, नेहा कुमारी और तन्नू प्रिया सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।विद्यालय परिवार द्वारा आयोजित यह समर कैंप बच्चों में रचनात्मकता और आत्मविश्वास को बढ़ावा देने की दिशा में एक सराहनीय पहल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।