aap announces prabhari sah prabhari list in different states today see full details here दिल्ली की हार के बाद AAP का UP से केरल तक पर ध्यान, केजरीवाल ने किसे कहां दी कमान, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर Newsaap announces prabhari sah prabhari list in different states today see full details here

दिल्ली की हार के बाद AAP का UP से केरल तक पर ध्यान, केजरीवाल ने किसे कहां दी कमान

आप ने उत्तर भारत के साथ दक्षिण भारत में भी अपनी भविष्य की योजनाओं के लिए ये प्लानिंग की है। आम आदमी पार्टी ने एक्स हैंडल से लिखा कि आम आदमी पार्टी निम्नलिखित पदाधिकारियों की घोषणा करती है,सभी को बधाई!

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, दिल्लीThu, 22 May 2025 08:33 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली की हार के बाद AAP का UP से केरल तक पर ध्यान, केजरीवाल ने किसे कहां दी कमान

आम आदमी पार्टी ने आज सुबह-सुबह अलग-अलग राज्यों में प्रभारी और सह प्रभारियों की लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने अपने एक्स हैंडल से नई तैनाती के लिए शुभकामनाएं देते हुए पूरी डिटेल दी है। आप ने दिल्ली में हार के बाद उत्तर भारत के साथ दक्षिण भारत में भी अपनी भविष्य की योजनाओं के लिए ये प्लानिंग की है। आम आदमी पार्टी ने एक्स हैंडल से लिखा कि आम आदमी पार्टी निम्नलिखित पदाधिकारियों की घोषणा करती है,सभी को बधाई!

कहां कौन बना प्रभारी और सह प्रभारी

दिलीप पांडेयप्रवासी समन्वयक
राज्यपद नाम 
मध्य प्रदेश प्रभारीजितेंद्र सिंह तोमर  
कर्नाटकप्रभारीराजेश गुप्ता 
हिमाचल प्रदेश प्रभारीऋतुराज गोविंद 
उत्तराखंडप्रभारीमहेंद्र यादव 
राजस्थान प्रभारी धीरज टोकस 
महाराष्ट्र प्रभारी प्रकाश जरवाल 
तेलंगानाप्रभारी प्रियंका कक्कड़ 
केरल प्रभारी शैली ओबरॉय 
तमिलनाडु प्रभारी पंकज सिंह 
लद्दाखप्रभारीप्रभाकर गौड़ 
राज्य पद नाम 
उत्तर प्रदेशसह प्रभारीदिलीप पांडेय, विशेष रवि, अनिल झा, चौधरी संतोष कुमार
उत्तराखंडसह प्रभारी घनेंद्र भारद्वाज
हिमाचल प्रदेशसह प्रभारी विजय फुलारा