brother killed younger one sprinkling petrol in giridih court sentenced for life छोटे भाई को पेट्रोल छिड़ककर जला डाला था, गिरीडीह में कोर्ट ने सुनाई सख्त सजा, Jharkhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsझारखंड न्यूज़brother killed younger one sprinkling petrol in giridih court sentenced for life

छोटे भाई को पेट्रोल छिड़ककर जला डाला था, गिरीडीह में कोर्ट ने सुनाई सख्त सजा

2 साल पहले झारखंड के गिरीडीह में दर्दनाक घटना सामने आई थी। यहां बड़े भाई ने छोटे भाई के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी थी। अब कोर्ट ने दोषी भाई को बड़ी सजा सुनाई है।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, गिरीडीहThu, 22 May 2025 10:05 AM
share Share
Follow Us on
छोटे भाई को पेट्रोल छिड़ककर जला डाला था, गिरीडीह में कोर्ट ने सुनाई सख्त सजा

सगे भाई की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास एवं दस हजार रुपये अर्थ दंड से दंडित किया गया है। जिला एवं सत्र न्यायाधीश चतुर्थ हरिओम कुमार की अदालत ने बुधवार को सरिया थाना क्षेत्र के कोयरीडीह निवासी अजय राम को यह दंड दिया है। अदालत ने अजय को अपने सगे छोटे भाई विजय राम को पेट्रोल छिड़कर जलाकर हत्या करने का दोषी पाये जाने पर दंडित किया है। इसके पूर्व अदालत में सजा के बिंदुओं पर सुनवाई शुरू हुई। बचाव पक्ष के अधिवक्ता अजय कुमार सिन्हा ने न्यूनतम सजा देने की अपील की। उन्होंने कहा कि अजय राम पर पहले से कोई आपराधिक मुक़दमा नहीं है। वहीं पीपी अशोक कुमार ने कहा कि यह एक जघन्य हत्या है। सगे भाई ने छोटी बात को लेकर घटना को अंजाम दिया था। न्यायालय ने दोनों पक्षों के दलीलें सुनने के बाद दोषी को दंडित किया। यह घटना सरिया थाना क्षेत्र के कोयरीडीह गांव की है। 20 सितंबर 2023 को यह घटना घटी थी।

दोनों भाइयों ने मिलकर शुरू किया था व्यवसाय

इस मामले की प्राथमिकी मृतक विजय राम की पत्नी की शिकायत पर सरिया थाना में दर्ज की गई थी। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया था कि उसके पति विजय राम और अभियुक्त अजय राम सगे भाई थे। दोनों ने मिलकर व्यवसाय शुरू किया था। दोनों की शादी हो जाने के बाद घर और व्यवसाय में बंटवारा हुआ। दोनों की दुकान अगल-बगल है। घटना के दिन 20 सितंबर 2023 को ग्राहक पेट्रोल लेने उसकी दुकान पर आया था।

इस दौरान अजय दुकान पर आने से ग्राहक को रोकने का बहाना बनाकर विजय राम से झगड़ा करने लगा और अपनी पत्नी ज्योति देवी के साथ मिलकर उसके पति विजय राम पर बोतल से पेट्रोल डालकर आग लगा दिया जिससे वह पूरी तरह झुलस गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले में ज्योति देवी लंबे समय से तक फरार रही। हालांकि 18 मई 2025 को सरिया पुलिस ने पचंबा थाना क्षेत्र में छापामारी कर ज्योति को उसके मायके से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। ज्योति का अलग से इस मामले में केस चल रहा है।