जिम जाती थी मेरी पत्नी, लव जिहादी ने फंसा लिया; MP में कैमरे के सामने रोते हुए खा लिया जहर, 5 पन्नों में पूरी कहानी लिखी
'पत्नी-पत्नी और वो' की एक और झकझोरने वाली कहानी मध्य प्रदेश के इंदौर से सामने आई है। यहां एक पति ने पत्नी के कथित अवैध संबंध की वजह से जहर खा लिया।

'पत्नी-पत्नी और वो' की एक और झकझोरने वाली कहानी मध्य प्रदेश के इंदौर से सामने आई है। यहां एक पति ने पहले पांच पन्नों में अपनी दर्दभरी कहानी लिखी, फिर वीडियो बनाकर रोते हुए बताया कि कैसे उसकी पत्नी जिम में जाने के बाद एक 'लव जिहादी' की चंगुल में फंस चुकी है और उसे कहीं न्याय नहीं मिला। तंग आकर उसने जहर खा लिया। वह अस्पताल में अब जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है।
मामला इंदौर के एरोड्रम इलाके का है। सुविदी नगर के दिनेश मिश्रा ने जहर खाने से पहले अपनी जिंदगी को पटरी पर वापस लाने की कई कोशिशें कीं। मिश्रा ने 5 पन्नों में लिखी अपनी कहानी में बताया है कि उसने कई बार पुलिस से गुहार लगाई, लेकिन ध्यान नहीं दिया गया। एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी के बेटे दिनेश ने बुधवार शाम को घर में जहर पी लिया। उसे गंभीर हालत में शहर के भंडारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
दिनेश मिश्रा ने क्या लगाया आरोप
दिनेश मिश्रा ने अपने सुसाइड नोट और वीडियो में आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी दीपिका उसे शादी के बाद से ही धोखा दे रही थी। वह जिस जिम में जाती थी वहीं पर आने वाले मुस्लिम युवक मकसूद खान ने 'लव जिहाद' में उसे फंसा लिया है। दिनेश ने कहा कि उसकी पत्नी पीठ पीछे ना सिर्फ मकसदू से मुलाकात करती है बल्कि उसे पैसे भी देती थी। इसके कई सबूत उसके पास हैं। कई बार उसने ऑनलाइन पेमेंट भी किया है।
दिनेश ने सुसाइड नोट में लिखा है कि उसकी शादी को 10 साल हो चुके हैं और दो बेटे हैं। लेकिन उसकी पत्नी उसे लगातार धोखा दे रही है जिसके कारण वह यह सुसाइड कर रहा है। दिनेश ने कहा कि उसकी पत्नी जिम जाती है जहां ट्रेनर मकसूद खान ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया। मकसूद से वह रात-रात भर बात करती है। दिनेश ने इसकी शिकायत कई बार एरोड्रम थाने पर की, लेकिन पुलिस ने किसी तरह से सुनवाई नहीं की।
बुधावार शाम दिनेश ने एक वीडियो बनाकर रोते हुए अपना दर्द जाहिर किया और कैमरे के सामने ही जहर खा लिया। वह कहते हैं, 'मेरी मौत की वजह मोहम्मद मकसूद खान एक जिहादी है, जिसने एक और हिंदू लड़की को फंसाया था। लेकिन राजीनामा होने के कारण केस खत्म हो गया था। लेकिन इस बार मेरी जिंदगी को तहस-नहस कर दिया।' दिनेश ने कैमरे के सामने दो डिब्बे चूहे मारने की दवा खा ली।
सीएम से सख्त ऐक्शन की मांग
दिनेश मिश्रा ने अपने सुसाइड नोट में मध्य प्रदेश शासन और मुख्यमंत्री मोहन यादव से यह भी निवेदन किया है कि देश में चल रहा है लव जिहाद मामले में कोई कठोर कार्रवाई का कदम सरकार को उठाना पड़ेगा। उसने लिखा,'लव जिहाद मामले में महिलाएं कभी किसी जिहादी के खिलाफ कुछ नहीं बोलती हैं लेकिन सबूत देने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई भी नहीं होती है।'
थाना प्रभारी तरुण भाटी ने कहा कि पिछले दिनों फरियादी थाने पर आया था। यह देखा जा रहा है कि उसकी शिकायत किस एसआई को दी गई थी और उसने क्या ऐक्शन लिया। दिनेश की हालत स्थिर है। वरिष्ठ अधिकारियों ने इस मामले में संज्ञान ले लिया है।