बारिश के साथ बरसी आफत तो कहीं गर्मी से मिली राहत, उत्तराखंड में अगले 2 दिन कैसे रहेगा मौसम? PHOTOS
गढ़वाल और कुमाऊं मंडल में पहाड़ से मैदान तक बारिश-ओलावृष्टि से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। उधर, खटीमा के कुछ गांवों में बुधवार तड़के आधे घंटे से ज्यादा देर तक ओले गिरे।

Uttarakhand Weather News Hindi: उत्तराखंड में बदले मौसम ने कहीं लोगों को राहत दी और कहीं यह आफत साबित हुआ। गढ़वाल-कुमाऊं के पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान हुआ। दूसरी ओर दोनों मंडलों के मैदानी क्षेत्रों को बारिश ने राहत का अहसास कराया। प्रदेश में 26 मई तक बारिश होने की संभावना है।
गढ़वाल और कुमाऊं मंडल में पहाड़ से मैदान तक बारिश-ओलावृष्टि से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। उधर, खटीमा के कुछ गांवों में बुधवार तड़के आधे घंटे से ज्यादा देर तक ओले गिरे। लोगों ने बताया कि क्षेत्र में 100 से 200 ग्राम वजनी ओले गिरे जिससे सीमेंट की चादर वाली छतों में सुराख तक हो गए।
उत्तराखंड में मौसम बदला 26 मई तक होगी बारिश
उत्तराखंड में बुधवार को कई जिलों में बारिश हुई। ठंडी तेज हवाओं से लोगों को उमस भरी गर्मी से काफी राहत मिली। कई शहरों में तापमान दो से चार डिग्री तक गिर गया। मौसम विभाग ने 26 मई तक बारिश की संभावना जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेशभर में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बुधवार को कई जगह बारिश हुई।
देहरादून में मंगलवार को तापमान 37 डिग्री था व बुधवार को 34.4 डिग्री पर आ गया। मसूरी में बुधवार सुबह धूप रही। शाम ढलते बादल छा गए। कुछ ही देर में बारिश शुरू हो गई। इसके साथ कोहरा छा गया। माल रोड पर टहलते पर्यटक मौसम के बदले रंग से प्रसन्न दिखे।

भिलंगना के काश्तकारों ने मांगा मुआवजा
घनसाली के भिलंगना ब्लॉक क्षेत्र में भारी ओलावृष्टि से खेतों में तैयार सब्जी,फल और फसलें बर्बाद हो गई हैं। जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। उन्होंने शासन-प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। घनसाली की कोटी फैगुल पट्टी स्थित बनचुरी, इंद्रोला,गोजिया सहित आधा दर्जन गांवों में मंगलवार शाम को अचानक हुई ओलावृष्टि से किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं।
ग्रामीण गौरव राजपूत ने बताया कि ओलावृष्टि से गेंहू, आलू, मटर, बीन सहित चुलू, खुमानी, अखरोट, माल्टा, नींबू, आड़ू, आदि के फलों को काफी नुकसान हुआ है। ग्रामीण अषाढ़ सिंह रावत, कलम सिंह, पूर्ण सिंह, मकान सिंह रावत, मान सिंह, मनोज सिंह आदि ग्रामीणों की फसलों को नुकसान है। जिसके लिए मुआवजा दिया जाना चाहिए। तहसीलदार हरीश जोशी ने बताया कि ओलावृष्टि से हुए नुकसान के आकलन को लेकर राजस्व उप निरीक्षक को मौके पर भेजकर रिपोर्ट मांगी है।
उत्तरकाशी में भारी बारिश से कई जगह जलभराव
उत्तरकाशी जिले में बुधवार को दोपहर बाद मौसम ने करवट बदल ली। मौसम में आए बदलाव के कारण यहां जिला मुख्यालय आकाशीय बिजली के साथ जमकर बारिश और ओलावृष्टि हुई। जिससे जगह-जगह जलभराव हो गया और लोगों के घरों में पानी घुस गया। वहीं साल्ड, उपरीकोट, ज्ञाणजा सहित बड़कोट क्षेत्र में ओलावृष्टि से नगदी फसलों को खासा नुकसान पहुंचा है। बुधवार को दोपहर तक तेज धूप रही।
दोपहर तीन बजे के बाद मौसम ने अचानक करवट बदली। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ ही निचले क्षेत्रों में आसमान झमाझम बरसना शुरू हुआ। जिला मुख्यालय में दो घंटे तक लगातार जमकर बारिश हुई, जबकि कुछ देर हल्की ओलावृष्टि भी देखने को मिली। बारिश से बढ़ती गर्मी से राहत मिली है। यहां जिला मुख्यालय के पुलिस लाइन के पास आकाशीय बिजली के कारण तीन घंटे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही।
तीन बार जारी किया गया अलर्ट
मौसम विभाग की ओर से बुधवार को तीन बार बारिश, आंधी और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया। देहरादून, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल, उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, पौड़ी में दोपहर पौने दो बजे, अपराह्न तीन बजे और शाम पौने छह बजे अलर्ट दिया गया। कहा गया कि अगले तीन घंटे यहां मौसम की गतिविधियां तेज होंगी।
देहरादून में 2.6 डिग्री गिरा पारा
देहरादून में मंगलवार को जहां तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, वो बुधवार को 34.4 डिग्री पर आ गया। पंतनगर में भी 37 डिग्री से घटकर तापमान 33.1 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री कम है। जबकि, मुक्तेश्वर में 24, टिहरी में 23.8, पिथौरागढ़ में 26.2, नैनीताल में 29.4, मसूरी में 23.8, खटीमा में 31 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।
कुमाऊं में तेज बारिश और ओलावृष्टि का कहर
कुमाऊं में पहाड़ से लेकर मैदानी क्षेत्र तक बुधवार को कई स्थानों पर भारी बारिश के साथ ओले भी गिरे। इससे फसलों और बागवानी को काफी नुकसान पहुंचा है। कहीं-कहीं सुबह और कुछ स्थानों पर दोपहर बाद गरज के साथ तेज बारिश हुई। इस दौरान हुई बारिश ने किसान-बागवानों की मेहनत पर पानी फेर दिया। पिथौरागढ़ जिले के अस्कोट में भारी बारिश के बीच एक निर्माणाधीन मकान टूट गया। यहां काम कर रहा राजमिस्त्री इसके मलबे में दब गया है, जिसके रेस्क्यू के लिए टीम जुटी है।
अस्कोट में निर्माणाधीन मकान गिरने की घटना के अलावा पिथौरागढ़ के मदकोट में तेज अंधड़ के दौरान एक पेड़ गिरने से खड़ी बाइक व अन्य वाहनों को नुकसान पहुंचा है। जिले में मर्सोली-कांडा सड़क सुबह मलबा आने से बंद थी, जिसे दोपहर तक खोल दिया। चम्पावत जिले में तड़के कई स्थानों पर बारिश व ओलावृष्टि हुई। ओले गिरने से आम-लीची की फसल को नुकसान पहुंचा है। टनकपुर में लाइन पर पेड़ गिरने से बिजली ठप रही।
अल्मोड़ा में ओलावृष्टि के साथ भारी बारिश हुई। इस दौरान एक ट्रांसफार्मर फुंक गया। जिससे बत्ती गुल रही। ओले गिरने से फल व सब्जियों को नुकसान पहुंचा है। द्वाराहाट, चौखुटिया, रानीखेत में भी बारिश ने परेशानी बढ़ाई है। बागेश्वर में दिन भर बादल लगे रहे। जिले में हुई बारिश से फसलों को नुकसान पहुंचा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।