US Two Israeli Embassy staffers shot dead near Jewish Museum in Washington DC अमेरिका में इजरायली दूतावास के दो कर्मचारियों की हत्या, यहूदी म्यूजियम के पास मारी गोली, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़US Two Israeli Embassy staffers shot dead near Jewish Museum in Washington DC

अमेरिका में इजरायली दूतावास के दो कर्मचारियों की हत्या, यहूदी म्यूजियम के पास मारी गोली

वाशिंगटन में यहूदी संग्रहालय के पास इजरायली दूतावास के दो कर्मचारियों की गोली मारकर हत्या। एफबीआई जांच कर रही है। इजरायल ने इसे यहूदी-विरोधी आतंकवाद का कृत्य बताया है।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 May 2025 09:58 AM
share Share
Follow Us on
अमेरिका में इजरायली दूतावास के दो कर्मचारियों की हत्या, यहूदी म्यूजियम के पास मारी गोली

अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में बुधवार रात एक चौंकाने वाली घटना में इजरायली दूतावास के दो कर्मचारियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह हमला कैपिटल यहूदी म्यूजियम के पास हुआ। अमेरिका की होमलैंड सिक्योरिटी सचिव क्रिस्टी नोएम ने इसकी पुष्टी की है। क्रिस्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, “आज रात वॉशिंगटन डीसी में यहूदी म्यूजियम के पास इजरायली दूतावास के दो कर्मचारियों की नृशंस हत्या कर दी गई। हम इस घटना की जांच कर रहे हैं और जल्द ही ज्यादा जानकारी साझा करेंगे।”

अब तक की जानकारी के मुताबिक, यह एक पूर्व नियोजित हमला प्रतीत होता है। गोली मारने के बाद, बंदूकधारी मोटरसाइकिल पर भाग गया। अब इस मामले में खुद एफबीआई भी शामिल हो गई है और जांच तेज कर दी गई है।

"फ्री फिलिस्तीन" के नारे लगाए

पुलिस और एफबीआई की जॉइंट टेररिज्म टास्क फोर्स इस मामले की गहन जांच कर रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, संदिग्ध हमलावर के दाढ़ी थी और वह नीली जैकेट और नीली जींस पहने हुए था। तीन वरिष्ठ कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने एनबीसी न्यूज को बताया कि एक संदिग्ध ने गिरफ्तारी के दौरान "फ्री फिलिस्तीन" के नारे लगाए। हालांकि अभी तक ये स्पष्ट नहीं है कि पकड़ा गया संदिग्ध वही हमलावर है जिसने कर्मचारियों की हत्या की। एक गवाह के हवाले से जोश क्रौशार (ज्यूइश इनसाइडर) ने बताया कि गोलीबारी के बाद एक व्यक्ति ने म्यूजियम के अंदर आकर "फ्री फिलिस्तीन" चिल्लाया और एक केफियाह (फिलिस्तीनी स्कार्फ) निकाला, जिसके बाद पुलिस उसे बाहर लेकर गई। सीबीएस न्यूज के अनुसार, शूटर माने जा रहे एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने बताया कि एक "पर्सन ऑफ इंटरेस्ट" से पुलिस पूछताछ कर रही है, लेकिन उसकी पहचान अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई है।

एफबीआई के फील्ड ऑफिस के सामने हुई घटना

डीसी पुलिस के अनुसार, यह गोलीबारी एफबीआई के वॉशिंगटन फील्ड ऑफिस के सामने हुई, जो म्यूजियम के नजदीक स्थित है। इजरायली दूतावास अमेरिकी कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ मिलकर मामले की जांच में जुटा है। दूतावास की ओर से एक प्रवक्ता ने बताया कि इजरायल के राजदूत इस घटना में शामिल नहीं थे और न ही घटना के वक्त उस स्थान पर मौजूद थे। घटना के बाद अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी और वॉशिंगटन डीसी की कार्यवाहक अटॉर्नी जीनिन पिरो मौके पर पहुंचीं। उन्होंने स्थिति का जायज़ा लिया और सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी साझा की।

ट्रंप का रिएक्शन

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वाशिंगटन में इजरायली दूतावास कर्मचारियों की हत्या पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में कहा, "डीसी में हुईं ये भयानक हत्याएं स्पष्ट रूप से यहूदी-विरोधी भावना पर आधारित हैं। अब ये खत्म होनी चाहिए! नफरत और कट्टरपंथ का अमेरिका में कोई स्थान नहीं है। पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना। बहुत दुख की बात है कि ऐसी चीजें हो सकती हैं! भगवान आप सभी का भला करे!"

ये भी पढ़ें:राजनयिकों की ओर गोलीबारी कर बुरा फंसा इजरायल, फूटा कई देशों का गुस्सा
ये भी पढ़ें:कौन से 22 देश गाजा के लिए खुलकर आए इजरायल के खिलाफ, एक भी इस्लामिक मुल्क नहीं

इस बीच, अमेरिकन ज्यूइश कमेटी (AJC) के सीईओ टेड डोइच ने एक बयान में कहा कि उनकी संस्था उस शाम म्यूजियम में एक कार्यक्रम आयोजित कर रही थी। उन्होंने कहा, “हम स्तब्ध हैं कि इस तरह की अकल्पनीय हिंसा हमारे कार्यक्रम स्थल के बाहर हुई। हम इस समय पुलिस द्वारा दी जाने वाली जानकारी का इंतज़ार कर रहे हैं और हमारी संवेदनाएं पूरी तरह पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं।”

इजरायल के संयुक्त राष्ट्र में राजदूत डैनी डैनन ने भी इस घटना पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने ‘X’ पर पोस्ट करते हुए कहा, “वॉशिंगटन डीसी के यहूदी संग्रहालय के बाहर हुए इस घातक हमले को एक अमानवीय यहूदी विरोधी आतंकवादी घटना के रूप में देखा जाना चाहिए। इसमें इजरायली दूतावास के कर्मचारी भी घायल हुए हैं।”

पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे वॉशिंगटन डीसी के नॉर्थवेस्ट इलाके में उस स्थान से दूर रहें जहां यह घटना हुई। फिलहाल जांच जारी है और संदिग्ध की तलाश की जा रही है। कानून प्रवर्तन एजेंसियां इसे एक संभावित घृणा अपराध मानकर भी जांच कर रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।