Kedarnath Yatra Sees Surge in Pilgrims Amid Summer Holidays साढ़े चार लाख यात्रियों ने किए बाबा केदार के दर्शन, Rudraprayag Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudraprayag NewsKedarnath Yatra Sees Surge in Pilgrims Amid Summer Holidays

साढ़े चार लाख यात्रियों ने किए बाबा केदार के दर्शन

केदारनाथ की यात्रा पर तीर्थयात्रियों की संख्या में तेजी आई है। पिछले 20 दिनों में साढ़े चार लाख से अधिक यात्री बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं। स्कूलों की छुट्टियों के चलते यात्रियों की संख्या और...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रप्रयागThu, 22 May 2025 02:37 PM
share Share
Follow Us on
साढ़े चार लाख यात्रियों ने किए बाबा केदार के दर्शन

केदारनाथ की यात्रा पर लगातार बड़ी संख्या में तीर्थयात्री दर्शनों को पहुंच रहे हैं। 20 दिन की यात्रा को ही देखें तो इस दौरान साढ़े चार लाख यात्रियों ने बाबा केदार के दर्शन कर लिए हैं। जबकि अब, स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां पड़ते ही यात्रा में और भी तेजी आ जाएगी। केदारनाथ धाम की यात्रा धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ने लगी है। प्रतिदिन 22 और 23 हजार यात्री दर्शनों को पहुंच रहे हैं। शुरूआत से ही चार धामों में केदारनाथ आने वाले यात्रियों की संख्या अधिक रही है। पहले दिन से ही केदारनाथ की यात्रा पर आने वाले भक्तों की संख्या 20 हजार से अधिक थी।

सोनप्रयाग, गौरीकुंड से लेकर केदारनाथ धाम तक यात्रियों को प्रशासन द्वारा बेहतर व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई गई है जिस कारण उन्हें रहने और खाने के साथ ही दर्शनों में भी कोई दिक्कतें नहीं हो रही है। बीते कुछ दिनों से केदारनाथ में मौसम भी खराब हो रहा है। दोपहर बाद अधिकांश समय पैदल मार्ग और रास्ते में बारिश हो रही है जिससे यात्रियों को कुछ परेशानियां भी हो रही है बावजूद आस्था का सैलाब कम नहीं हो रहा है। 21 मई को 23546 तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए हैं जबकि 21 मई तक कुल 453414 यात्रियों ने बाबा केदार के दर्शन किए हैं। यही तेजी रही तो इस बार भी रिकार्ड यात्री केदारनाथ की यात्रा कर सकेंगे। जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने कहा कि यात्रियों को किसी भी तरह से परेशानी न हो, इसका विशेष ध्यान दिया गया है। पैदल मार्ग से लेकर धाम पहुंचने और दर्शन के लिए सभी अधिकारी-कर्मचारियों को जिम्मेदारी दी गई है। यात्रा की निरंतर मॉनीटरिंग भी की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।