कर्मचारी संघ डग्गामार वाहनों को चिन्हित कर कार्रवाई करवाएगा
Lucknow News - लखनऊ में रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद की बैठक में महंगाई भत्ता स्वीकृत न होने पर नाराजगी जताई गई। बैठक में डग्गामार बसों के खिलाफ अभियान चलाने का निर्णय लिया गया और संविदा कर्मियों के आर्थिक उत्पीड़न...

देय तिथि से महंगाई भत्ता स्वीकृत न करने पर नाराजगी जताई संघ ने रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद की बैठक में उठे कई मुद्दे लखनऊ, प्रमुख संवाददाता मोहनलालगंज में किसान पथ पर डग्गामार बस में हुए हादसे के बाद रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के पदाधिकारियों ने भी अभियान चलाने का मुद्दा उठाया। पदाधिकारियों ने तय किया कि वह लोग विभिन्न जिलों में चल रहे डग्गामार वाहनों को चिन्हित करेंगे, फिर इनके खिलाफ कार्रवाई के लिए डीएम व आरटीओ से कहेंगे। यह बातें परिषद की चारबाग बस स्टेशन पर हुई बैठक में कही गईं। इस बैठक में देय तिथि से महंगाई भत्ता स्वीकृत न करने और संविदा कर्मियों का आर्थिक उत्पीड़ने रोकने, आउटसोर्स कर्मियों का पारिश्रमिक बढ़ाने जैसे मुद्दे पर लम्बी चर्चा की गई।
रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद की इस केन्द्रीय प्रबन्ध समिति की बैठक में कहा गया कि बिना परमिट व फिटनेस की चल रहे वाहनों से विभाग को राजस्व का भी नुकसान हो रहा है। इनके खिलाफ कार्रवाई होना बेहद जरूरी है। बैठक में वर्ष 2001 तक नियुक्त संविदा चालकों-परिचालकों को नियमित नियुक्ति प्रदान करने की मांग भी उठी। अप्रैल में इसको लेकर हुई वार्ता में कई बिन्दुओं पर सहमति बनी थी लेकिन अभी इन्हें पूरा नहीं किया गया है। इसके लिए शासन व परिवहन निगम को कुछ और समय देने पर सहमति बनी है। अगर जल्दी ही इस पर कोई निर्णय न लिया गया तो स्थगित आन्दोलन फिर से शुरू कर दिया जाएगा। परिषद के महामंत्री गिरीश चन्द्र मिश्र ने 1165 मृतक आश्रितों की नियुक्ति के लिए शासन के निर्णय की सराहना की और मुख्यमंत्री व परिवहन मंत्री का आभार जताया। बैठक गिरिजा शंकर तिवारी की अध्यक्षता में हुई। इसमें प्रदेश भर से आए पदाधिकारियों व प्रतिनिधियों ने शिरकत की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।