जमीन के विवाद पर चलीं लाठियां, वीडियो वायरल
Hardoi News - सवायजपुर में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दोषपुर गांव में भूमि विवाद के चलते दो पक्षों में हिंसक झड़प हो रही है। घटना के दौरान लाठी-डंडे और पत्थर चले। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए सात लोगों...

सवायजपुर। कोतवाली क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आपका अपना अखबार ‘हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। बताया गया कि दोषपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे और ईंट-पत्थर चले। वीडियो वायरल होते ही सवायजपुर पुलिस नें मामला संज्ञान में लिया। दोषपुर गांव के सुरेश पाल सिंह ने प्रार्थनापत्र में बताया कि गांव के रमेश सिंह, अशोक सिंह गुरुवार सुबह नौ बजे उनका खेत जबरदस्ती जोतने लगे। जब रोका तो लाठी-डंडे लेकर मारने-पीटने लगे। सवायजपुर कोतवाली प्रभारी प्रेमसागर सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
सात लोगों पर शांतिभंग की कार्रवाई की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।