UP Agra Religion Conversion Gang Trapped Minor Girl with the help of two hindu girls नाबालिग लड़की को जाल में फंसाकर धर्म परिवर्तन की साजिश, दो हिंदू लड़कियों के जरिए बहलाया, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsUP Agra Religion Conversion Gang Trapped Minor Girl with the help of two hindu girls

नाबालिग लड़की को जाल में फंसाकर धर्म परिवर्तन की साजिश, दो हिंदू लड़कियों के जरिए बहलाया

यूपी के आगरा में जगदीशपुरा क्षेत्र की एक किशोरी को जाल में फंसाया गया। आरोप है कि उसे धमकाया जा रहा था। मंशा धर्म परिवर्तन कराने की थी। दो युवतियां पहले से आरोपियों के जाल में हैं। वे भी इसमें अहम भूमिका अदा कर रही थीं।

Srishti Kunj प्रमुख संवाददाता, आगराFri, 23 May 2025 11:15 AM
share Share
Follow Us on
नाबालिग लड़की को जाल में फंसाकर धर्म परिवर्तन की साजिश, दो हिंदू लड़कियों के जरिए बहलाया

यूपी के आगरा में जगदीशपुरा क्षेत्र की एक किशोरी को जाल में फंसाया गया। आरोप है कि उसे धमकाया जा रहा था। मंशा धर्म परिवर्तन कराने की थी। दो युवतियां पहले से आरोपियों के जाल में हैं। वे भी इसमें अहम भूमिका अदा कर रही थीं। पुलिस ने तीन युवकों को पकड़ा है। उनसे पूछताछ की जा रही है। विश्व हिंदू परिषद के प्रांत प्रचारक सुनील पाराशर, प्रांत संयोजक दिग्विजय नाथ तिवारी, जिला मंत्री करन गर्ग आदि जगदीशपुरा थाने पहुंचे। पुलिस को दो युवतियों के फोटो दिखाए। बताया कि ये दोनों सगी बहने हैं। हिंदू हैं। फोटो बुर्के में थे।

पुलिस को बताया कि इलाके में प्रशांत ठाकुर किराए पर रहता था। उसने अपने दो परिचित मौसिम और अरबाज को भी रहने के लिए बुला लिया। मौसिम और अरबाज ने इलाके में रहने वाली सगी बहनों को जाल में फंसा लिया। उनके पिता नहीं हैं। दोनों युवतियां आरोपियों के इशारे पर काम करने लगीं। उन्होंने अपनी पड़ोस में रहने वाली किशोरी से भी उनकी दोस्ती करा दी। वे उसे घुमाने ले गए। उस‌के साथ एक युवक ने सेल्फी ले ली। उसे दिखाकर उसे ब्लैकमेल करने लगे। चुपचाप छत पर आने की कहने लगे।

ये भी पढ़ें:यूपी में दो शादीशुदा मर्दों की घिनौनी करतूत, 12वीं की छात्रा से रातभर दरिंदगी

किशोरी के भाई ने आरोपियों को अपनी पड़ोसन युवतियों के साथ गलत हरकत करते देख लिया। उसने शोर मचाया था। पुलिस बुलाई थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ अपहरण, गाली-गलौज और उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध की धारा के तहत मुकदमा लिखा है। मुकदमे में मौसिम, अरबाज, प्रशांत और दो युवतियों को नामजद किया गया है।

बहलाकर ले गए थे साथ

किशोरी के पिता ने आरोप लगाया है कि आरोपित उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर साथ ले गए थे। उसका धर्म परिवर्तन कराना चाहते थे। एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा लिखा गया है। साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |