औद्योगिक क्षेत्रों में जीपीएस युक्त एंटी स्मॉग वाहन होंगे तैनात : सिरसा
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने औद्योगिक प्रदूषण को रोकने के लिए एंटी स्मॉग गन वाहनों की तैनाती की घोषणा की है। ये वाहन जीपीएस और हाईड्रोलिक उपकरणों से लैस हैं, जो 30 मीटर तक पानी...

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने शुक्रवार को कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों में होने वाले प्रदूषण की रोकथाम के लिए विशेष क्षमता वाले एंटी स्मॉग गन वाहनों की तैनाती की जाएगी। इनमें जीपीएस लगा होगा और हाईड्रोलिक उपकरणों के जरिए 30 मीटर की दूरी तक छिड़काव संभव होगा। पर्यावरण मंत्री ने बताया कि सरकार पर्यावरण की रक्षा करते हुए औद्योगिक विकास को सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। औद्योगिक कचरे को कम करने और बुनियादी ढांचे में सुधार करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं, ताकि उद्यम जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ सकें।
इसी क्रम में राजधानी के सभी प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों में पहली बार जीपीएस क्षमता युक्त हाईड्रोलिक एंटी स्मॉग की तैनाती की जा रही है। सीएनजी ईंधन से संचालित ट्रकों पर लगाए जाने वाले इन उपकरणों के माध्यम से 30 मीटर की दूरी तक पानी की बारीक बूंदों को फेंका जा सके। ये उपकरण 330 डिग्री तक घूमने में सक्षम हैं। इससे इनकी पहुंच व्यापक होगी और ज्यादा से ज्यादा क्षेत्र तक पानी की बूंदों का छिड़काव करना संभव होगा। साल में 10 महीने जारी रहेगी परियोजना पर्यावरण मंत्री ने बताया कि हाईड्रोलिक एंटी स्मॉग गन वाहन का संचालन दो शिफ्टों में होगा। तड़के तीन बजे से सुबह सात बजे तक, जबकि दोपहर के समय चार घंटे की शिफ्ट होगी। इससे औद्योगिक क्षेत्र में होने वाले प्रदूषण पर अंकुश लगने की पूरी संभावना है। मानसून के दो महीनों को छोड़कर यह परियोजना साल के दस महीनों तक चलेगी। पटपड़गंज, ओखला फेज तीन, ए ब्लाक और एस ब्लाक फेज दो, झिलमिल, नांगलोई, उद्योग विहार, बादली और भोरगढ़ औद्योगिक क्षेत्रों में आठ जीपीएस सक्षम एंटी स्मॉग गनों की तैनाती जून महीने तक कर दी जाएगी। दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा संचालित औद्योगिक क्षेत्रों के लिए दो अतिरिक्त एंटी स्मॉग गन वाहन रखे गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।