ट्रांसफार्मरों-मोटर चोरी करने वाले पांच शातिर दबोचे
Bulandsehar News - औरंगाबाद पुलिस और स्वाट टीम ने ट्रांसफार्मर और मोटर चोरी करने वाले गिरोह के पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 20 किलो तांबे का तार, 47 किलो ट्रांसफार्मर की पत्तियां, एक तमंचा-कारतूस और चार...

औरंगाबाद पुलिस और स्वाट टीम ने ट्रांसफार्मरों एवं मोटरों से कीमती सामान चुराने वाले गिरोह के पांच शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 20 किलोग्राम तांबे का तार, 47 किलोग्राम ट्रांसफार्मर की पत्तियां, घटना में प्रयुक्त गाड़ी, तमंचा-कारतूस और चार चाकू बरामद किए हैं। पुलिस ने पूछताछ कर आरोपियों का चालान कर दिया है। शुक्रवार को पुलिस लाइन के सभागार में एएसपी नगर रिजुल ने बताया कि जिले में अपराधों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत बीती रात औरंगाबाद पुलिस और स्वाट टीम ने चेकिंग के दौरान ख्वाजपुर नहर रजवाहे के पास से ट्रांसफार्मर एवं मोटर चोर गिरोह के पांच शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए बदमाशों की पहचान भूरा निवासी गांव सनौता सफीपुर (खुर्जा नगर), साबुद्दीन निवासी सराय झाझन (सिकंदराबाद), नाजिम निवासी सराय झाझन(सिकंदराबाद), अनवर निवासी गांव जमाईपुरा (सिकंदराबाद) एवं बिलाल निवासी मोहल्ला छांसियावाड़ा (सिकंदराबाद) के रूप में हुई। इन आरोपियों के पास से तांगे का 20 किलोग्राम तार, ट्रांसफार्मर की 47 किलोग्राम पत्तियां, घटना में प्रयुक्त एक कार, एक तमंचा-कारतूस और चार चाकू बरामद हुए। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि उनके गिरोह द्वारा ट्रांसफार्मर व मोटर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है। चोरी किए गए सामान को कबाड़ी को बेचकर आर्थिक लाभ अर्जित करते हैं। एएसपी ने बताया कि आरोपियों का पूछताछ कर चालान कर दिया गया है। कई घटनाओं का किया खुलासा पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने कई घटनाओं का खुलासा किया है। इसमें 13 नवंबर 2024 की रात को चोला क्षेत्र के श्यामकालोनी श्याम गंगा एन्कलेव नैथला हसनपुर में लगे ट्रांसफार्मर से कॉपर व ऑयल चोरी करना, 20 अप्रैल 2025 की रात को गुलावठी क्षेत्र में हापुड़ अड्डे के पास वेदराम कालोनी में स्थित ट्रांसफार्मर से सामान व ऑयल चोरी करना आदि भी शामिल है। पकड़े गए आरोपियों पर दर्ज हैं कई आपराधिक मुकदमें आरोपी भूरा के खिलाफ पांच, साबुद्दीन के खिलाफ जिला गौतमबुद्धनगर, अमरोहा, बुलंदशहर आदि स्थानों पर 10, नाजिम के खिलाफ चार, अनवर एवं बिलाल के खिलाफ तीन-तीन आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।