त्यूणी के शरणापानी में दो वाहन टकराए, सात लोग घायल
त्यूणी संवाददाता। त्यूणी के शरणाडपानी के पास दो वाहनों की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिससे

त्यूणी के शरणाडपानी के पास दो वाहनों की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिससे दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। दोनों वाहनों में कुल सात लोग सवार थे। जिन्हें हल्की चोंटें आई हुई हैं। थाना पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों में मौके पर ही समझौता हो गया। किसी ने तहरीर नहीं दी है। थानाध्यक्ष त्यूणी विनय मित्तल ने बताया कि शुक्रवार को एक कार त्यूणी से आराकोर्ट की ओर जा रही थी। जिसमें दो लोग सवार थे। वहीं एचआर नंबर की एक कार आराकोट से त्यूणी की तरफ आ रही थी। जिसमें पांच लोग सवार थे। शरणाडपानी त्यूणी के पास दोनों वाहनों की आमने सामने टक्कर हो गई।
जिससे दोनों वाहनों में सवार लोगों को हल्की चोंटे आई। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों पक्षों में मौके पर ही समझौता हो गया। किसी की ओर से तहरीर नहीं आई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।