प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
Bijnor News - जलीलपुर विकासखंड के गांव स्याऊ में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सैनिक स्कूल और दिल्ली खेल स्कूल में चयनित होनहार छात्रों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि गजेंद्र सिंह ने छात्रों को पुरस्कार दिए।...

जलीलपुर विकासखंड के गांव स्याऊ में स्थित खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सभागार में सैनिक स्कूल और दिल्ली खेल स्कूल में चयनित प्रतिभाशाली व होनहार छात्रों को खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सभागार में कार्यक्रम आयोजित करके सम्मानित किया गया। शुक्रवार को स्याऊ में स्थित खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सभागार में प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गजेंद्र सिंह खंड शिक्षा अधिकारी जलीलपुर द्वारा छात्र दिव्यआर्य प्राथमिक विद्यालय शेखपुरा मीना देव कुमार प्राथमिक विद्यालय अकबरपुर सीमली तथा सार्थक व हनी सिंह को सैनिक स्कूल में प्रवेश पाने पर तथा कंपोजिट विद्यालय दरबाड़ा के छात्र शाहनवाज को दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल में चयनित होने पर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में शिक्षकों व पत्रकार बंधुओ को भी उनके सकारात्मक सहयोग एवं प्रेरणास्पद वातावरण के सृजन के लिए धन्यवाद दिया गया। इस अवसर पर शिक्षकों में गिरीश कुमार, कमलकांत शर्मा ,गौरव चौहान, जावेद खलील ,चंद्रपाल सिंह सैनी, हारून मलिक, रामवीर सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह ,डॉक्टर माही मुनीर, मुकेश यादव ए आर पी सतेन्द्र कुमारए आरपी तथा समेकित शिक्षा के स्टाफ राजकुमार यादव विनोद कुमार इत्यादि उपस्थित रहे ब्लॉक के 67 विद्यालयों में गतिमान समर कैंप की गतिविधियों को प्राचार्य डायट इस्माइलपुर में व खण्ड शिक्षा अधिकारीजलीलपुर द्वारा स्थलीय निरीक्षण करके बेहतर परिणाम हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।