शुकतीर्थ में गंगा महाआरती में उप्र के मंत्री से लेकर पूर्व मुख्य सचिव हुए शामिल
Muzaffar-nagar News - शुकतीर्थ में गंगा महाआरती का आयोजन किया गया, जिसमें उप्र के कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल, पूर्व मुख्य सचिव दुर्गा प्रसाद मिश्र और कई प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए। राजमाता अहिल्याबाई होलकर की...

मोरना। शुकतीर्थ में शुक्रवार की सांय गंगा महाआरती में उप्र में कौशल विकास मंत्री कपिलदेव अग्रवाल सहित उप्र के पूर्व मुख्य सचिव दुर्गा प्रसाद मिश्र , जिपंत अध्यक्ष डा.वीरपाल निर्वाल, डीएम उमेश मिश्रा सहित कई प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए। उधर राजमाता अहिल्याबाई होलकर के त्रिशताब्दी जयंती कार्यक्रमों की श्रृंखला में शुकतीर्थ गंगा घाट पर स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें शुकदेव आश्रम के अधीष्ठा स्वामी ओमानन्द महाराज सहित कई नेता एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। साथ ही राजमाता अहिल्याबाई होलकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया। गंगा घाट पर महाआरती अनेक संतों ,भाजपाई,गंगा सेवा समिति के सदस्यों ने भाग लिया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि अहिल्याबाई होलकर ने समाज और राष्ट्र के लिए अविस्मरणीय योगदान किया है । उन्होंने धर्म एवं न्याय के लिए कार्य किया ।उनका सामाजिक समरसता का सिद्धांत आज भी प्रासंगिक है । महा आरती में भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी , कार्यक्रम संयोजक धर्मेंद्र शर्मा , महामंडलेश्वर गोपाल दास,गंगा सेवा समिति के सचिव डॉ. महकार सिंह , अमित राठी , रामकुमार शर्मा, एडीएम जानसठ जयेंन्द्र सिंह, साध्वी पूजा,ओमदत्त आर्य , अंचित मित्तल , विनोद शर्मा ,अरुण पाल आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।