Annual Majlis at World-Famous Dargah Alia Najfe Hind Highlights Imam Hussein s Message दहशतगर्दों के लिए इस्लाम में कोई जगह नहीं, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsAnnual Majlis at World-Famous Dargah Alia Najfe Hind Highlights Imam Hussein s Message

दहशतगर्दों के लिए इस्लाम में कोई जगह नहीं

Bijnor News - जोगीरम्पुरी स्थित दरगाहे आलिया नज्फे हिन्द पर सालाना मजलिसों का सिलसिला जारी है। मौलाना समर अब्बास जैदी और अन्य ने इमाम हुसैन के करबला के शहीदों को याद किया और इस्लाम में दहशतगर्दों की कोई जगह नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 24 May 2025 03:28 AM
share Share
Follow Us on
 दहशतगर्दों के लिए इस्लाम में कोई जगह नहीं

जोगीरम्पुरी स्थित विश्व प्रसिद्ध दरगाहे आलिया नज्फे हिन्द पर सालाना मजलिसों का सिलसिला दूसरे दिन भी जारी रहा। दूर दराज के मौलाना ने खिताब करते हुए इमाम हुसैन के करबला के मंजर को पेश किया और करबला के शहीदों को याद करते हुए उनके पैगाम पर अमल करने की हिदायत दी। मजलिस को खिताब करते हुए मौलाना समर अब्बास जैदी ने करबला के शहीदों को याद किया। कहा कि इस्लाम में दहशतगर्दों के लिए कोई जगह नहीं हैं। शुक्रवार को जोगीरम्पुरी स्थित विश्व प्रसिद्ध दरगाहे आलिया नज्फे हिन्द पर चार दिवसीय सालाना मजलिसों का सिलसिला दूसरे दिन भी जारी रहा। जुमें की नमाज मौलाना कुरतुलएन हैदर ने बदा कराई।

जुमे की नमाज अदा करने के लिये हजारो की संख्या में जायरीन एक जगह जमा हुए और मुल्क के अमनो अमान के लिये दुआ मांगी। दरगाह स्थित शमसुल अली हॉल में मजलिस का सिलसिला देर रात तक जारी रहा। मजलिस को खिताब करते हुए मौलाना समर अब्बास जैदी ने करबला के शहीदों को याद किया और कहा कि यजीद के सामने इमाम हुसैन नहीं झुके उन्होंने इंसानियत की मिसाल कायम कर दुनिया को मोहब्बत का पैगाम दिया। इस्लाम में दहशतगर्दों के लिये कोई जगह नहीं हैं। सच्चा मुसलमान आतंक वाद की पैरवी कभी नहीं करता। करबला में हुई थी हक और बातिल की जंग मौलाना हसनैन बाकरी ने खिताब करते हुए कहा कि करबला की जंग सच और झूठ, हकऔर बातिल की जंग थी। इमाम हसैन ने शहीद होकर दुनिया को बताया कि कायनात तक सच अच्छे इंसानो के साथ रहेगा और झूंठ यजीद जैसे दहशतगर्दो और बुरे इंसानो के साथ है। सच हुसैन के साथ था और झूंठ यजीद के साथ। इमाम हुसैन ने उस समय के सबसे बड़े दहशत गर्द यजीद को दुनिया के सामने बेनकाब किया। तमाम इंसान अल्लाह का कुनबा है मौलाना तसनीम मेंहदी लखनवी ने मजलिस को खिताब करते हुए कहा कि इस्लाम की तालीम आंख पर अमल करने वाला मुजरिम या धोखेबाज नहीं हो सकता दुनिया को समझना होगा मुसलमान की आदत इस्लाम नहीं है। हदीस में आया है कि तमाम इंसान अल्लाह का कुनबा है उनके साथ नेकी करने वाला ही अल्लाह का बंदा है। अकीदतमंदों ने जियारत कर मांगी दुआ मजालिस के पहले दिन भारी संख्या में जायरीन दरगाह ए आलिया नज्फ ए हिंद पर पहुंचे और जियारत की। अध्यक्ष दरगाहे आलिया नज्फे हिंद जोगीरम्पुरी ने सभी का स्वागत किया। प्रशासक गुलरेज हैदर रिजवी ने जायरीनो की सुविधाओं के लिये सभी कमेटी के सदस्यों को सहयोग करने की अपील की। मौके पर मौलाना कसीम अब्बास सचिव, मौ. फिरोज रजा मौजूद रहे। सांसद चन्द्रशेखर ने भी चादरपोशी की नगीना सांसद चन्द्र शेखर आजाद जोगीरम्पुरी स्थित दरगाहे आलिया नज्फे हिन्द पहुंचे और चादरपोशी की। उन्होंने अमनो अमान के लिये दुआ मांगी और दूर दराज से आये सभी जायरीनो की सुविधा का ख्याल रखने और व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के लिये कहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।