SSP Sanjay Kumar Inspects Parade and Facilities at Muzaffarnagar Police Line पुलिस लाइन में कराई गयी परेड, एसएसपी ने ली सलामी , Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsSSP Sanjay Kumar Inspects Parade and Facilities at Muzaffarnagar Police Line

पुलिस लाइन में कराई गयी परेड, एसएसपी ने ली सलामी

Muzaffar-nagar News - मुजफ्फरनगर में एसएसपी संजय कुमार ने रिजर्व पुलिस लाइन में परेड की सलामी ली और अनुशासन बनाए रखने के लिए टोलीवार ड्रिल का आयोजन किया। पुलिसकर्मियों को शारीरिक और मानसिक फिटनेस के लिए दौड़ लगवाई गई। इसके...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSat, 24 May 2025 03:26 AM
share Share
Follow Us on
पुलिस लाइन में कराई गयी परेड, एसएसपी ने ली सलामी

मुजफ्फरनगर। एसएसपी द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में शुक्रवार को परेड की सलामी ली। अनुशासन व एकरूपता बनाये रखने के लिए टोलीवार ड्रिल करवायी गयी। वहीं शस्त्रों के संचालन एवं उचित रख-रखाव हेतु अभ्यास भी कराया गया। उसके बाद एसएसपी ने पुलिस लाइन की समस्त शाखाओं का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। शुक्रवार को एसएसपी संजय कुमार द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन में परेड की सलामी ली। परेड का संचालन सीओ राजू कुमार साव द्वारा किया गया। तत्पश्चात उनके द्वारा परेड में उपस्थित समस्त पुलिसकर्मियों को शारीरिक व मानसिक रुप से फिट रहने हेतु परेड ग्राउण्ड में दौड़ लगवाई गयी साथ ही टोलीवार पुलिसकर्मियों का टर्न आउट चैक करते हुए शस्त्रों के संचालन एवं उचित रख-रखाव हेतु अभ्यास करवाते हुए दिशा निर्देश दिए।

परेड के पश्चात उनके द्वारा पुलिसकर्मियों के खाने- पीने की व्यवस्था के लिए संचालित भोजनालय का निरीक्षण किया। पुलिसकर्मियों को मेन्यू के अनुसार प्रतिदिन गुणवत्तापूर्ण भोजन देने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया। उसके बाद पुलिस लाईन स्थित बैरकों का निरीक्षण किया। उसके बाद एसएसपी ने मोटर परिवहन शाखा, शौचालय, बारबर शॉप, पुलिस कैफे, लाइब्रेरी, कैंटीन का निरीक्षण किया। उसके बाद डायल 112 पर वाहनों पर प्राथमिक चिकत्सिा सहायता किट व अन्य उपरकरणों की स्थिति को चेक किया गया। उसके बाद एसएसपी द्वारा पुलिस लाईन स्थित अधिकारी व कर्मचारियों का अर्दली रूम लिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।