प्रतियोगिताओं से छात्रों का होता है सर्वांगीण विकास: विशनलाल
Bijnor News - राजा ज्वाला प्रसाद आर्य इंटर कॉलेज बिजनौर में समर कैंप के तीसरे दिन व्यायाम, रंगोली, मिट्टी कला और रस्साकसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य कैप्टन बिशन लाल ने कहा कि इस कैंप का उद्देश्य...

राजा ज्वाला प्रसाद आर्य इंटर कॉलेज बिजनौर में प्रधानाचार्य कैप्टन विशन लाल के निर्देशन में समर कैंप के तीसरे दिन छात्रों को व्यायाम रंगोली मिट्टी कला एवं रस्साकसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। शुक्रवार को प्रधानाचार्य कैप्टन बिशन लाल ने कहा समर कैंप का उद्देश्य छात्रों में रचनात्मक सृजनात्मक क्रियात्मक एवं बोधात्मक ज्ञान का विकास करना है। इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य गयूर आसिफ, जिला विज्ञान समन्वयक सुधांशु वत्स, डीओसी स्काउट चंद्रहास सिंह, नरेंद्र कुमार, सुधीर कुमार राजपूत, लेफ्टिनेंट तेजपाल सिंह, मनोज कुमार यादव, विनोद कुमार यादव, करणवीर सिंह, प्रधान लिपिक राजेंद्र कुमार, कनिष्ठ लिपिक अनुराग अजय कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।