Students Demand Reopening of Exam Portal for Special Graduation Exam at BRA Bihar University परीक्षा फार्म भरने के लिए पोर्टल खोलने की मांग, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsStudents Demand Reopening of Exam Portal for Special Graduation Exam at BRA Bihar University

परीक्षा फार्म भरने के लिए पोर्टल खोलने की मांग

मुजफ्फरपुर के बीआरएबीयू में स्नातक पार्ट टू की विशेष परीक्षा के लिए छात्र पोर्टल फिर से खोलने की मांग कर रहे हैं। छात्रों ने डीएसडब्ल्यू से मुलाकात की और कहा कि यह उनका अंतिम मौका है। हालांकि, तकनीकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 23 May 2025 08:06 PM
share Share
Follow Us on
परीक्षा फार्म भरने के लिए पोर्टल खोलने की मांग

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में होनेवाली स्नातक पार्ट टू की विशेष परीक्षा में फिर से फार्म भरने के लिए पोर्टल खोलने की मांग को लेकर कई छात्र शुक्रवार को विवि पहुंचे। ये छात्र डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप सिंह मिले। छात्रों ने कहा कि यह उनके लिए अंतिम मौका है, इसलिए एक बार फिर से फार्म भरने के लिए पोर्टल खोला जाये। इसपर डीएसडब्ल्यू ने यूएमआईएस से जानकारी मांगी। बताया गया कि पोर्टल खोलने में तकनीकी परेशानी है। पोर्टल नहीं खोला जा सकता है। इसके बाद भी छात्र नहीं माने। छात्रों के नहीं मानने पर डीएसडब्ल्यू ने परीक्षा नियंत्रक डॉ. सूबा लाल पासवान को बुलाया।

उन्होंने छात्रों से कहा कि परीक्षा का शेड्यूल जारी हो गया है। पोर्टल भी बंद हो चुका है। पोर्टल को दोबारा खोलना संभव नहीं है। स्नातक पार्ट टू की विशेष परीक्षा 27 मई से शुरू हो रही है। परीक्षा में 1 लाख 21 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे। उधर, पीजी के भी कई छात्र शुक्रवार को विवि पहुंचे। ये वैसे छात्र थे जो एक और दो नंबर से फेल हो गये और अबतक उनकी कॉपियों की री-टोटलिंग नहीं हुई है। इन छात्रों ने कुलपति से मुलाकात की और जल्द री-टोटलिंग कराने की मांग की। कुलपति ने परीक्षा विभाग के संबंधित कर्मचारी को बुलाकर जल्द री-टोटलिंग कराने का निर्देश दिया। री-टोटलिंग कराने के लिए एक कमेटी बनाई गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।