जन सुराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कुरसेला में स्वागत
जन सुराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कुरसेला में स्वागत जन सुराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कुरसेला में स्वागतजन सुराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्य

कुरसेला, निज प्रतिनिधि जन सुराज पार्टी के नव मनोनीत राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह का शुक्रवार को कार्यकर्ताओं ने नया चौक शहीद स्मारक के पास फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। श्री सिंह पटना से कार्यकर्ताओं के साथ पुर्णिया जा रहे थे। इस दौरान कोर कमेटी सदस्य डॉ सत्यनारायण शर्मा, जिला उप प्रवक्ता नरेश सिंह, प्रखंड अध्यक्ष नरेंद्र केशरी, युवा प्रखंड अध्यक्ष गौरव कुमार, प्रखंड प्रवक्ता इंद्रजीत कुमार ने पूर्व सांसद सह राष्ट्रीय अध्यक्ष को बूके देकर स्वागत किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने कहा कि जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने जिस आशा और विश्वास के साथ उन्हें इस पद की जिम्मेवारी दी है, उसे पूरी निष्ठा और लगन के साथ निर्वहन करने का प्रयास करेंगे।
उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी उनकी पार्टी बिहार के सभी सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारेगी। जिसमें पूरा बहुमत के साथ उनके उम्मीदवार की जीत होगी। इस मौके पर पार्टी के दर्जनों महिला पुरुष कार्यकर्ता उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।