Village Council Meeting Addresses Drainage and Road Issues in Bhaluhi चौपाल में उठा नाली और खड़ंजा का मुद्दा, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsVillage Council Meeting Addresses Drainage and Road Issues in Bhaluhi

चौपाल में उठा नाली और खड़ंजा का मुद्दा

Gorakhpur News - ग्राम पंचायत भलुहीं में आयोजित चौपाल में नाली और खड़ंजे के मुद्दों पर चर्चा हुई। ग्रामीणों ने पानी निकासी के लिए नाली निर्माण और खड़ंजे की मरम्मत की मांग की। ग्राम सचिव ने बताया कि कार्य योजना में इसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSat, 24 May 2025 04:46 AM
share Share
Follow Us on
चौपाल में उठा नाली और खड़ंजा का मुद्दा

भटहट, हिन्दुस्तान संवाद। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को ग्राम पंचायत भलुहीं में ग्राम चौपाल लगाई गई। चौपाल में नाली व खड़ंजा का मुद्दा उठा। वहीं चौपाल से नदारद आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नोटिस भेजी गई। जेई एमआई आदर्श पांडेय के नेतृव में ग्रामीणों ने दलित बस्ती में पानी निकासी के लिए नाली निर्माण व वर्षों पुराने खड़ंजे का मरम्मत कराने की मांग की गई। इसपर ग्राम सचिव सर्मित कुमार ने बताया कि कार्ययोजना में शामिल किया गया है। जल्द ही कार्य आरम्भ कराया जाएगा। वहीं फेमिली आईडी बनाने पर पंचायत सहायक नीरज आनंद को फटकार लगाते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए।

चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों को शौचालय के पात्र व्यक्तियों को ऑनलाइन आवेदन करने व प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को केवाईसी कराने के सुझाव दिए गए। चौपाल में चंदन कुमार, पन्नेलाल यादव समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।