साइबर शातिर गैंग का मास्टरमाइंड सहित तीन गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर पुलिस ने साइबर अपराधियों के एक गैंग के मास्टरमाइंड सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में रोहित कुमार, मो. हुसैन और विपिन कुमार शामिल हैं। उनके पास से 32 मोबाइल, 9...

मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। साइबर शातिर गैंग के मास्टरमाइंड सहित तीन अपराधियों को मुजफ्फरपुर साइबर थाने की पुलिस ने गुरुवार देर रात गिरफ्तार किया। इनको जिले के सदर थाना क्षेत्र के अलावा पटना के राम कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर दबोचा गया। गिरफ्तार शातिरों में अररिया जिला के करीमाबिगहा गांव का रोहित कुमार, पारू थाना क्षेत्र के हरदी रसूलपुर का मो. हुसैन और सरैया का बेरुआ के विपिन कुमार शामिल है। इनके पास से 32 मोबाइल, नौ सिम कार्ड, पांच लैपटॉप, एक मॉनिटर, एक सीपीयू, एक मदर बोर्ड, एक चेक बुक, दो आधार कार्ड, 12 डेबिट कार्ड, दो पैन ड्राइव, तीन चार्जर, दो पैसे लेनदेन से संबंधित नोटबुक, बैंकों से संबंधित कागजात सहित अन्य सामान जब्त किए गए।
साइबर थाने की पुलिस ने एक इनपुट के आधार पर छापेमारी कर तीनों को दबोचा। तीनों अपराधियों के द्वारा कई दूसरे राज्यों में करोड़ों के ठगी करने की आशंका है। पुलिस इस संबंध में जानकारी इकट्ठा कर रही है। एसएसपी सुशील कुमार ने शुक्रवार को बताया कि साइबर अपराध की घटनाओं पर रोकथाम और लगाम लगाने के लिए संचालित ऑपरेशन साइबर प्रहार के तहत संदिग्ध मोबाइल नंबरों पर नजर रखी जा रही है। इसी क्रम में गुरुवार को एक संदिग्ध मोबाइल नंबर जिस पर दूसरे राज्यों में कई शिकायतें दर्ज हैं उसे सदर थाना क्षेत्र में एक्टिव पाया गया। इसकी जानकारी मिलने पर उक्त मोबाइल नंबर के सत्यापन और कार्रवाई के लिए साइबर थानेदार हिमांशु कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने जांच के बाद कार्रवाई करते हुए सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर मनोकामना नगर में किराए के मकान में रहकर साइबर शातिर मो. हुसैन और विपिन कुमार को गिरफ्तार किया। इसके पास से साइबर अपराध में इस्तेमाल होने वाले मोबाइल फोन, सिम कार्ड, लैपटॉप, पैसे लेनदेन से संबंधित नोटबुक आदि बरामद हुए। शातिरों के मोबाइल नंबरों पर दूसरे राज्यों में दर्ज हैं कई शिकायतें पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में दोनो शातिरों ने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और फर्जी विज्ञापन के माध्यम से लोगों को आर्डर व पार्सल कैंसिल और डिएक्टिवेट होने का भय दिखाने सहित विभिन्न माध्यमों से ठगी करते हैं। इसके बाद दोनों की निशानदेही पर टीम ने पटना के कृष्णा नगर थाना क्षेत्र गोलकी मोड़ खेमकी चौक के पास छापेमारी कर रोहित कुमार को अन्य सामान के साथ गिरफ्तार किया गया। जांच व पूछताछ में पता चला कि रोहित गैंग का मास्टरमाइंड है। एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार तीनों साइबर अपराधियों के पास से जब्त मोबाइल नंबरों पर बाहरी राज्यों में केस दर्ज हैं। फिलहाल, मामले में साइबर थानेदार के बयान पर साइबर थाने में तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। बताया कि पूछताछ के बाद तीनों को कोर्ट में पेश किया गया। यहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।