सपा अधिवक्ता सभा ने की तैयारियों की समीक्षा
Gorakhpur News - गोरखपुर में समाजवादी अधिवक्ता सभा की मासिक बैठक बेतियाहाता पार्टी कार्यालय में हुई। बैठक में पीडीए जन पंचायत कार्यक्रम, बूथ और मतदाता सूची में नाम जोड़ने पर चर्चा की गई। कमल किशोर यादव ने कहा कि बूथ...

गोरखपुर। समाजवादी अधिवक्ता सभा की मासिक बैठक बेतियाहाता स्थित पार्टी कार्यालय में हुई। इसकी अध्यक्षता अधिवक्ता सभा के जिलाध्यक्ष कमल किशोर यादव ने की। बैठक में प्रमुख रूप से पीडीए जन पंचायत कार्यक्रम, बूथ, सेक्टर और जोन की मजबूती, मतदाता सूची में नाम जोड़ने व संशोधन जैसे अहम विषयों पर चर्चा की गई। इस दौरान कमल किशोर यादव ने कहा कि बूथ स्तर पर पीडीए को मजबूत किया जा रहा है। पीडीए की ताकत के आगे विधानसभा चुनाव में भाजपा कहीं नहीं टिक पाएगी। इस दौरान मसुदुल हसन, स्वतन्त्र सिंह यादव, विकास चन्द यादव, शशांक वर्मा, अनिल भारती, सुनील आजाद, सुदामा यादव, मोहम्मद शमीम, अजय कुमार मौर्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।