चांदन नदी में हुई गोलीबारी में तीन लोग घायल, ग्रामीणों में दहशत का माहौल
अवैध बालू उठाव को लेकर हुई गोलीबारीअवैध बालू उठाव को लेकर हुई गोलीबारी घायल व्यक्ति भागलपुर के कजरैली का रहने वाला अमरपुर (बांका), निज संवाददाता|

अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर एवं रजौन थाना क्षेत्र के सीमा पर बीरमा तथा रामपुर घाट के बीच गुरूवार की देर रात हुई गोलीबारी में तीन लोग के जख्मी होने की सूचना है। रात में हुई गोलीबारी से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है तथा कोई भी इस संबंध में मुंह खोलने को तैयार नहीं है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, भागलपुर के कजरैली थाना क्षेत्र के सौखर गांव के शिवन यादव का पुत्र सन्नी यादव गांव के ही दो अन्य लोगों के साथ रिश्तेदार के घर गए थे। वहां से देर रात चांदन नदी के बीरमा बालू घाट होकर घर वापस लौट रहे थे कि अचानक गोलियां चलने लगी जिसमें सन्नी यादव के कूल्हे में एक गोली लगी तथा साथ चल रहे दोनों लोग भी गोली लगने से जख्मी हो गए।
नदी में गोलियां चलने की आवाज सुन कर आसपास के गांवों बीरमा , वासुदेवपुर, राजापुर, बड़ियम आदि में दहशत फैल गया तथा सभी लोग अपने-अपने घरों में दुबक गए। घायल व्यक्ति ने घटना की सूचना अपने परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजन वहां पहुंचे तथा उन्हें इलाज के लिए प्राइवेट क्लीनिक लेकर आए जहां उनका इलाज चल रहा है। गोलीबारी की सूचना मिलने पर अमरपुर पुलिस वहां पहुंची लेकिन तब तक अपराधी वहां से भाग निकले थे। स्थानीय ग्रामीणों ने तीन लोगों के घायल होने की बात कही है जबकि पुलिस ने एक व्यक्ति को गोली लगने की बात कही है। इधर गोलीबारी होने से ग्रामीण बालू माफियाओं के बीच गैंगवॉर की आशंका से भयभीत हो गए। मालूम हो कि बीरमा तथा इसके आसपास के बालू घाट पर अक्सर गोलीबारी की घटना होती रहती है। यह क्षेत्र अमरपुर, रजौन एवं जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बीच पड़ता है, बालू माफिया इसका लाभ उठाते हैं। बालू माफिया तथा अपराधी घटना को अंजाम देकर दूसरे थाना क्षेत्र में चले जाते हैं। जिससे पुलिस भी कोई कार्रवाई नहीं कर पाती है। इस संबंध में थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने कहा कि घायल का फर्द बयान आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।