कोढ़ा के रमैली गांव में घटना के दूसरे दिन मातमी सन्नाटा पसरा
कोढ़ा के रमैली गांव में घटना के दूसरे दिन मातमी सन्नाटा पसरा कोढ़ा के रमैली गांव में घटना के दूसरे दिन मातमी सन्नाटा पसरा कोढ़ा के रमैली गांव में घटना

कटिहार। कोढ़ा रौतारा थाना क्षेत्र के रमैली गांव में बीते गुरुवार को निर्माण अधीन शौचालय के टंकी का सेंटरिग खोलने के दौरान मकान मालिक सहित एक मजदूर की हुई मौत को लेकर रमेली गांव में मतामी सन्नाटा छाया है। परिजनों के आंखों आंसू देख आम लोगों की भी आंखें नम हो रही थीं। मृतक मनोज कुमार के पिता लक्ष्मी महतो ने कहा कि अपने साथियों को बचाने में मेरे बड़े बेटे की जान चली गई। उन्होंने कहा कि पांच पुत्र में सबसे बड़ा मनोज बहुत ही मेहनती और परिवार को आगे बढ़ाने में अग्रसर रहता था। दरवाजे पर निजी कोर्स से बना हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना भी नियमित पूर से किया करता था।
मृतक के पिता ने कहा कि पांच पुत्रों के हिसाब से आर्किटेक्चर की मदद से एक जैसे पांच अलग-अलग फ्लैट का निर्माण हुआ है। इस मकान के पीछे पांच शौचालय की टैंक भी बनी है। इस टंकी में घटना घटी। अन्य मजदूरों को बचाने में मेरे बेटे की जान चली गई। इसलिए शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया। मृतक को दो लड़का और एक लड़की है। जिसमें 18 वर्षीय हिमांशु राज 16 वर्षीय पुत्री शिवानी कुमारी और आठ वर्षीय पुत्र शिवांशु कुमार शामिल है। मृतक के पत्नी की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। इधर पूर्व विधायक पूनम पासवान अपने कार्यकर्ता के साथ मृतक के परिजनों से मिलकर ढ़ाढस बंधवाया और मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस अवसर पर कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष अमरजीत यादव और सचिव मुरारी कुमार दास समेत अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।