Livelihood Initiative in Katihar Empowering Rural Families through Self-Help Groups हर परिवार तक पहुंचेगा समूह का लाभ, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsLivelihood Initiative in Katihar Empowering Rural Families through Self-Help Groups

हर परिवार तक पहुंचेगा समूह का लाभ

हर परिवार तक पहुंचेगा समूह का लाभ हर परिवार तक पहुंचेगा समूह का लाभहर परिवार तक पहुंचेगा समूह का लाभहर परिवार तक पहुंचेगा समूह का लाभहर परिवार तक पहुं

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारSat, 24 May 2025 04:47 AM
share Share
Follow Us on
हर परिवार तक पहुंचेगा समूह का लाभ

कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले में जीविका ने एक नई पहल के तहत विगत बुधवार से विशेष अभियान की शुरुआत की है। जिसका उद्देश्य है कि अब तक स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) से वंचित रहे ग्रामीण व शहरी परिवारों को समूह से जोड़कर उन्हें सशक्त बनाना। राज्य कार्यालय के निर्देशानुसार यह अभियान जुलाई माह के अंत तक चलेगा, जिसके तहत जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) से जुड़े राशन कार्डधारी परिवारों को चिन्हित कर समूह में शामिल किया जाएगा। अभियान की योजना इस तरह बनाई गई है कि हर पंचायत स्तर पर समूह गठन दल सक्रिय रूप से कार्य करेगा। इसमें जीविका कर्मियों के साथ-साथ कैडर और सामुदायिक साधन सेवी की भूमिका महत्वपूर्ण होगी।

स्थानीय जीविका मित्रों द्वारा समावेशन की स्थिति का सर्वे और सत्यापन किया जा रहा है, ताकि छूटे हुए परिवारों को या तो पुराने समूहों से जोड़ा जा सके या नए समूह बनाए जा सकें। 36 हजार से अधिक है जिले में स्वयं सहायता समूह फिलहाल जिले में 36,000 से अधिक स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से 4.40 लाख से अधिक परिवार जुड़े हैं। इस अभियान के अंतर्गत लगभग एक लाख नए परिवारों को समूह से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। जीविका के डीपीएम ने बताया कि स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं ने आत्मनिर्भरता की दिशा में अहम मुकाम हासिल किया है। अब वे न केवल घरेलू आर्थिक फैसलों में भागीदार हैं, बल्कि स्वरोजगार, उद्यम और सामाजिक बदलाव की अग्रदूत भी बन चुकी हैं। उन्होंने बताया कि यह अभियान कटिहार के विकास को नई गति देगा और हर घर तक समावेशन की पहुंच सुनिश्चित करेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।