Teen Girl Missing with Cash and Gold Allegations of Abduction by Neighbors घर से नकदी-जेवर लेकर युवती लापता, तीन पर केस, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsTeen Girl Missing with Cash and Gold Allegations of Abduction by Neighbors

घर से नकदी-जेवर लेकर युवती लापता, तीन पर केस

Moradabad News - एक 19 वर्षीय युवती 60 हजार रुपये की नकदी और सोने के जेवर लेकर लापता हो गई। उसकी मां ने पड़ोसी युवक, उसके भाई और बहनोई पर अगवा करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादFri, 23 May 2025 08:05 PM
share Share
Follow Us on
घर से नकदी-जेवर लेकर युवती लापता, तीन पर केस

घर से 60 हजार रुपये की नकदी और सोने के जेवर लेकर युवती लापता हो गई। युवती की मां ने पड़ोसी युवक, उसके भाई और बहनोई पर बहलाफुसला कर अगवा करने का आरोप लगाया है। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर तलाश शुरू की है। मझोला थाना के जयंतीपुर चौकी क्षेत्र निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी बेटी की उम्र 19 है। पीड़िता के अनुसार बीते 18 मई को दोपहर करीब 3 बजे उसकी बेटी घर से अचानक लापता हो गई। महिला ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी को पड़ोस में रहने वाला उस्मान बहलफुसला कर अगवा करके ले गया है।

इसमें आरोपी का भाई इमरान और बहनोई खुशी भी उसका सहयोग किया है। जाते समय युवती घर से दो तोला सामेना और 60 हजार रुपये की नकदी भी लेकर गई है। महिला ने आशंका जताई कि आरोपी उसकी बेटी के साथ अनहोनी कर सकते हैं। एसएचओ मझोला आरपी शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी युवक समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। युवती की सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस टीम प्रयासरत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।