पति से कहासुनी के बाद फंदे से लटकी महिला
Bareily News - नोएडा में एक महिला ने पति से फोन पर कहासुनी होने के बाद आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं भमोरा के एक युवक ने शराब के नशे में आत्महत्या की। दोनों घटनाओं से...

नोएडा में रह रहे पति से फोन पर कहासुनी होने के बाद महिला ने फंदे से लटककर जान दे दी। पुलिस ने महिला का शव फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। फरीदपुर के बीसलपुर रोड के राजकुमार राठौर नोएडा में रहकर फैक्ट्री में मजदूरी करते हैं। उनकी 45 वर्षीय पत्नी प्रवेश कुमारी फरीदपुर में बीसलपुर रोड के मकान में अपने बच्चों के साथ रह रही थीं। शुक्रवार को परिवार के लोगों ने प्रवेश कुमारी का शव फंदे पर लटका हुआ देखा। सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची।
पुलिस को मौके पर एक मोबाइल मिला। पुलिस ने फंदे से शव उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया जा रहा है कि महिला की पति से फोन पर कहासुनी होने के बाद आत्मघाती कदम उठाया। प्रवेश कुमारी के चार बेटी व एक बेटा है। नशे में धुत युवक फांसी पर लटका, मौत भमोरा। थानाक्षेत्र के एक किसान का 25 वर्षीय पुत्र मुनेंद्र सिंह इफ्को फैक्ट्री में संविदा मजदूर था। वह शराब पीने का आदि था। चार दिन से लगातार शराब पीने के बाद घर आने पर उसके पिता ने नाराजगी जताई, डांटने पर वह अपने पिता से झगड़ा करने लगा। उसके बाद देर शाम वह अपनी दालान पर चला गया और उसने रात में छत के कुंडे में कपड़े के सहारे लटककर आत्महत्या कर ली। शुक्रवार की सुबह घरवालों को जानकारी होने पर चुपचाप उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।