Tragic Death of Young Man Due to Electric Shock from Water Motor पानी की मोटर से करंट लगने से युवक की मौत, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsTragic Death of Young Man Due to Electric Shock from Water Motor

पानी की मोटर से करंट लगने से युवक की मौत

Bareily News - फरीदपुर के मोहल्ला बक्सरिया में पानी की मोटर से करंट लगने से 35 वर्षीय मनोज की मौत हो गई। नहाने के दौरान फिसलने से वह मोटर पर गिर पड़ा और करंट लगने से बेहोश हो गया। परिजनों ने बरेली के अस्पताल ले जाकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSat, 24 May 2025 05:58 AM
share Share
Follow Us on
पानी की मोटर से करंट लगने से युवक की मौत

थानाक्षेत्र में पानी की मोटर से करंट लगने के बाद युवक की मौत हो गई। परिजनों की सहमति के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। शुक्रवार को फरीदपुर के सरकारी अस्पताल के पास मोहल्ला बक्सरिया के रामौतार का 35 वर्षीय बेटा मनोज नहाने जा रहा था। उसने घर की गैलरी में लगे पानी के मोटर का स्विच ऑन किया। नहाने के दौरान फिसलकर मोटर के ऊपर गिर पड़ा। मोटर में करंट आने से चपेट में आ गया। आनन फानन परिवार के लोग मौके पर दौड़े और घर की बिजली की लाइन को बंद किया।

इस दौरान मनोज कोमा में चला गया। परिवार के लोग उसे बरेली के अस्पताल ले गये। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। परिवारवालों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। मनोज की पत्नी प्रभादेवी का रो-रो कर बुरा हाल है। मनोज के तीन मासूम बच्चे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।