Special Train Service from New Delhi to Aishbagh to Manage Increased Passenger Traffic नई दिल्ली से ऐशबाग को बरेली जंक्शन से पीलीभीत होकर विशेष ट्रेन, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsSpecial Train Service from New Delhi to Aishbagh to Manage Increased Passenger Traffic

नई दिल्ली से ऐशबाग को बरेली जंक्शन से पीलीभीत होकर विशेष ट्रेन

Bareily News - पूर्वोत्तर रेलवे नई दिल्ली-ऐशबाग-नई दिल्ली के लिए एक आरक्षित विशेष गाड़ी का संचालन कर रहा है। यह ट्रेन 25 मई से 13 जुलाई तक प्रत्येक शुक्रवार और रविवार को चलेगी। ऐशबाग से यह ट्रेन 26 मई से 14 जुलाई तक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSat, 24 May 2025 05:58 AM
share Share
Follow Us on
 नई दिल्ली से ऐशबाग को बरेली जंक्शन से पीलीभीत होकर विशेष ट्रेन

यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे (04050/04049) नई दिल्ली-ऐशबाग-नई दिल्ली वाया पीलीभीत आरक्षित विशेष गाड़ी का संचलन कर रहा है। यह ट्रेन नई दिल्ली से 25 मई से 13 जुलाई तक प्रत्येक शुक्रवार और रविवार को चलेगी। ऐशबाग से 26 मई से 14 जुलाई तक प्रत्येक शनिवार और सोमवार को 15 फेरों में संचालित होगी। 04050 नई दिल्ली-ऐशबाग आरक्षित विशेष ट्रेन नई दिल्ली से 21:35 बजे प्रस्थान करेगी, जो मुरादाबाद 00.50 बजे, चंदौसी जंक्शन 02.15 बजे, बरेली जं. 03.43 बजे, बरेली सिटी 04.05 बजे, भोजीपुरा जं. 04.47 बजे, पीलीभीत जं. 05.40 बजे, मैलानी जं. 08.10 बजे, गोला गोकर्णनाथ 08.34 बजे, लखीमपुर 09.05 बजे, सीतापुर जं. 10.20 बजे, सिंधौली 11.00 बजे, मोहिबुल्लापुर 11.54 बजे प्रस्थान कर ऐशबाग 12.35 बजे पहुंचेगी।

04049 ऐशबाग-नई दिल्ली आरक्षित ट्रेन ऐशबाग से 18:45 बजे प्रस्थान कर मोहिबुल्लापुर 19.17 बजे, सिंधौली 19.52 बजे, सीतापुर जं. 20:25 बजे, लखीमपुर 21:27 बजे, गोला गोकर्णनाथ 22.07 बजे, मैलानी जं. 23:30 बजे, पीलीभीत जं. 01:27 बजे, भोजीपुरा जं. 02:15 बजे, बरेली सिटी 03:20 बजे, बरेली जं. 04:05 बजे, चंदौसी जंक्शन 06:35 बजे, मुरादाबाद 07:43 बजे रवाना होकर नई दिल्ली से 11.00 बजे पहुंचेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।