जमीनों पर अवैध कब्जा करने वालों पर होगी एफआईआर
Bareily News - बरेली में सरकारी और निजी जमीनों पर अवैध कब्जे की शिकायतें बढ़ रही हैं। डीएम ने अधिकारियों को ऐसे मामलों के निस्तारण और जमीनों की पैमाइश करने के निर्देश दिए हैं। भू-माफिया के मामलों को भी जल्दी...

बरेली, प्रमुख संवाददाता। सरकारी और निजी जमीनों पर अवैध कब्जे की लगातार शिकायतें अधिकारियों को मिल रहीं हैं। डीएम ने अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जमीनों को पैमाइश के बाद कब्जा मुक्त कराने को कहा है। शुक्रवार को डीएम ने जनसुनवाई में आने वाली शिकायतों के निस्तारण को लेकर अधिकारियों संग कलेक्ट्रेट सभागार में मीटिंग की। कहा कि सरकारी एवं निजी भूमि में अवैध कब्जे की शिकायतें अधिक आ रही हैं। जिस जमीन की शिकायत है उसकी पैमाइश कराई जाए। जमीन से अवैध कब्जा हटाए जाएं। भू-माफिया पोर्टल पर दर्ज मामलों का निस्तारण कराने को कहा।
उनका जल्दी निस्तारण कराने को कहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।