World Turtle Day Celebrated at Sobti Public School with Quiz Competition हमारे इको-सिस्टम के लिए बेहद जरूरी है कछुआ, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsWorld Turtle Day Celebrated at Sobti Public School with Quiz Competition

हमारे इको-सिस्टम के लिए बेहद जरूरी है कछुआ

Bareily News - हमारे इको-सिस्टम के लिए बेहद जरूरी है कछुआहमारे इको-सिस्टम के लिए बेहद जरूरी है कछुआगंगा की सफाई और संरक्षण से रेड क्राउन कछुओं में वृद्धि हुई

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSat, 24 May 2025 05:57 AM
share Share
Follow Us on
हमारे इको-सिस्टम के लिए बेहद जरूरी है कछुआ

बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। विश्व कछुआ दिवस हर वर्ष 23 मई को मनाया जाता है। शुक्रवार को विश्व कछुआ दिवस पर सोबती पब्लिक स्कूल में वन विभाग की ओर से कार्यक्रम किया गया। मुख्य अतिथि डीएफओ दीक्षा भंडारी रहीं। कार्यक्रम में बच्चों के मध्य क्विज प्रतियोगिता हुई। ध्रुव जोशी प्रथम, कुसांक राव द्वितीय, लक्ष्य तीसरे स्थान पर रहे। तीनों ही छात्रों को डीएफओ ने पुरस्कृत किया। छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए डीएफओ ने कहा कि कछुआ कई संस्कृतियों में ज्ञान, धीरज और दीर्घायु का प्रतीक माना जाता है। यह खुद को बचाने और सुरक्षित रखने में सक्षम होने के कारण भी जाना जाता है।

कछुओं को 'पानी का गिद्ध' कहा जाता है। यह हमारे इको-सिस्टम के लिए बेहद जरूरी वन्यजीव हैं। गंगा की सफाई और संरक्षण से रेड क्राउन कछुओं की संख्या में वृद्धि हुई है, जो नदी की जैव विविधता और पारिस्थितिक संतुलन का सकारात्मक संकेत है। विद्यालय के प्रबंधक, प्रिंसिपल के अलावा रेंजर सदर वैभव चौधरी, डब्ल्यू डब्ल्यू एफ इंडिया के कोआर्डिटनेर डॉ. आलम आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।