New Train Service from Pilibhit to Delhi and Lucknow Launched After a Century नई दिल्ली से सुबह पीलीभीत आने की मिली सुविधा, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsNew Train Service from Pilibhit to Delhi and Lucknow Launched After a Century

नई दिल्ली से सुबह पीलीभीत आने की मिली सुविधा

Pilibhit News - नई दिल्ली-ऐशबाग तक 15 फेरों के लिए कल से संचालित होगी समर स्पेशल। इस ट्रेन का लाभ बरेली और लखनऊ मंडल के यात्रियों को भी मिलेगा।

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSat, 24 May 2025 05:58 AM
share Share
Follow Us on
नई दिल्ली से सुबह पीलीभीत आने की मिली सुविधा

पूर्णागिरि जन शताब्दी के बाद अब पीलीभीत के लोगों को एक और दिल्ली व लखनऊ तक की ट्रेन सेवा मिली है। समर स्पेशल ट्रेन को फिलहाल अभी केवल 15 फेरों के लिए कल यानि रविवार से संचालित किया जाएगा। यह ट्रेन रात में साढे नौ बजे दिल्ली से चल कर सुबह साढे पांच बजे पीलीभीत उतार देंगी। नई दिल्ली-ऐशबाग-नई दिल्ली 04050/04049 वाया पीलीभीत ग्रीष्मकालीन आरक्षित विशेष गाड़ी का संचलन नई दिल्ली से 25 मई से 13 जुलाई के बीच शुक्रवार व रविवार को तथा ऐशबाग से 26 मई से 14 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक शनिवार व सोमवार को 15 फेरों के लिए होगा।

04050 नई दिल्ली-ऐशबाग ग्रीष्मकालीन आरक्षित विशेष गाड़ी नई दिल्ली से 21.35 बजे, मुरादाबाद से 00.50 बजे, चंदौसी जंक्शन से 02.15 बजे, बरेली जं. से 03.43 बजे, बरेली सिटी से 04.05 बजे, भोजीपुरा जं. से 04.47 बजे, पीलीभीत जं. से 05.40 बजे, मैलानी जं. से 08.10 बजे, गोला गोकर्णनाथ से 08.34 बजे, लखीमपुर से 09.05 बजे, सीतापुर जं. से 10.20 बजे, सिधौली से 11.00 बजे, मोहिबुल्लापुर से 11.54 बजे प्रस्थान कर ऐशबाग से 12.35 बजे पहुँचेगी। वापसी में 04049 ऐशबाग-नई दिल्ली आरक्षित गाड़ी ऐशबाग से 18.45 बजे, मोहिबुल्लापुर से 19.17 बजे, सिधौली से 19.52 बजे, सीतापुर जं. से 20.25 बजे, लखीमपुर से 21.27 बजे, गोला गोकर्णनाथ से 22.07 बजे, मैलानी जं. से 23.30 बजे, पीलीभीत जं. से 01.27 बजे, भोजीपुरा जं. से 02.15 बजे, बरेली सिटी से 03.20 बजे, बरेली जं. से 04.05 बजे, चंदौसी जंक्शन से 06.35 बजे, मुरादाबाद से 07.43 बजे रवाना होकर नई दिल्ली से 11.00 बजे पहुँचेगी। सीनियर डीसीएम संजीव शर्मा ने बताया कि ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी के दस, शयनयान श्रेणी के सात तथा एसएलआर के दो कोच सहित कुल 19 कोच रहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।