पिता ने दर्ज कराया अपहरण का मुकदमा
Gorakhpur News - पिपराइच,हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के जंगल तिनकोनियां नंबर दो चौकी टोला निवासी एक व्यक्ति ने गांव के ही विजय निषाद के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है।

पिपराइच, हिन्दुस्तान संवाद पिपराइच थाना क्षेत्र के जंगल तिनकोनियां नंबर दो चौकी टोला निवासी एक व्यक्ति ने गांव के ही विजय निषाद के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित ने पुलिस को दिये तहरीर में आरोप लगाया है कि विजय निषाद ने उसकी पुत्री को बहला-फुसलाकर कर बीते एक मई को भगा ले गया। पुत्री अपने साथ एक लाख रुपए और जेवरात भी ले गई है। पीड़ित जब विजय के घर अपनी पुत्री को ढूंढते हुए गया तो पहले तो उसके घर वाले हीलाहवाली किये लेकिन फिर बाद में लड़की को भेजने का वायदा किये। लेकिन विजय के घर वाले लड़की को भेज भी नहीं रहे हैं और घर जाने पर जान-माल की धमकी और गालियां दे रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।