Xiaomi YU7 Debuts With 835 KM Range Rival Tesla Model Y स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी लाई इलेक्ट्रिक SUV, सिंगल चार्ज पर 835Km की रेंज; इंटीरियर से नजर नहीं हटेगी!, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Xiaomi YU7 Debuts With 835 KM Range Rival Tesla Model Y

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी लाई इलेक्ट्रिक SUV, सिंगल चार्ज पर 835Km की रेंज; इंटीरियर से नजर नहीं हटेगी!

शाओमी YU7 इलेक्ट्रिक SUV को तीन वैरिएंट स्टैंडर्ड, प्रो और मैक्स में पेश की है। स्टैंडर्ड वैरिएंट RWD कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है और इसमें 96.3 kWh LFP बैटरी लगी है। यह तीनों वैरिएंट में सबसे ज्यादा 835 किलोमीटर की रेंज देती है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानFri, 23 May 2025 11:13 AM
share Share
Follow Us on
स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी लाई इलेक्ट्रिक SUV, सिंगल चार्ज पर 835Km की रेंज; इंटीरियर से नजर नहीं हटेगी!

चीन की कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक कंपनी शाओमी (शाओमी) अब इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर सेगमेंट में धूम मचा रही है। कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक SU7 सेडान को जमकर सफलता मिल रही है। जिसकी कुल बिक्री 2.58 लाख यूनिट से ज्यादा हो चुकी है। अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए शाओमी ने अब अपनी पहली इलेक्ट्रिक YU7 SUV पेश की है। कागजों पर शाओमी YU7 कई मामलों में टेस्ला मॉडल Y से आगे नजर आती है। चलिए इसके बारे में जानते हैं।

शाओमी YU7 इलेक्ट्रिक SUV को तीन वैरिएंट स्टैंडर्ड, प्रो और मैक्स में पेश की है। स्टैंडर्ड वैरिएंट RWD कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है और इसमें 96.3 kWh LFP बैटरी लगी है। यह तीनों वैरिएंट में सबसे ज्यादा 835 किलोमीटर की रेंज देती है। सिंगल रियर मोटर 320 PS जनरेट करती है। शाओमी YU7 Pro वैरिएंट में AWD कॉन्फिगरेशन है और इसमें स्टैंडर्ड वैरिएंट जैसा ही बैटरी पैक इस्तेमाल किया गया है। डुअल मोटर के साथ कम्बाइंड पावर आउटपुट 496 PS है। प्रो वैरिएंट की रेंज 770 किलोमीटर है।

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी लाई इलेक्ट्रिक SUV

टॉप-स्पेक YU7 मैक्स (AWD) वैरिएंट में 101.7 kWh NCM बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। डुअल मोटर्स के साथ कम्बाइंड पावर आउटपुट 690 PS है। मैक्स वैरिएंट की रेंज 760 किमी और टॉप स्पीड 253 किमी/घंटा है। यह 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार सिर्फ 3.23 सेकेड में पकड़ सकता है। ये नंबर्स टेस्ला मॉडल Y की तुलना में बेहतर हैं।

ये भी पढ़ें:सिंगल चार्ज पर 501Km दौड़ने वाली मोटरसाइकिल की डिलीवरी शुरू, कीमत ₹74999

टेस्ला मॉडल Y का टॉप परफॉरमेंस वैरिएंट 510 PS जनरेट करता है। इसकी टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा है और 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में इसे 3.7 सेकेंड का समय लगता है। शाओमी YU7 Max की 719 किमी की रेंज मॉडल Y लॉन्ग रेंज AWD वैरिएंट के साथ उपलब्ध है। यह वैरिएंट 78-kWh बैटरी पैक से लैस है। शाओमी YU7 चार्जिंग टाइम में भी सबसे आगे है, जो सिर्फ 15 मिनट में 620 किमी की रेंज जोड़ने की क्षमता रखता है। इसकी तुलना में टेस्ला मॉडल वाई 15 मिनट में लगभग 260 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है।

अपने बेहतरीन प्रदर्शन के अलावा, शाओमी YU7 में एक आकर्षक प्रोफाइल भी है। डायमेंशन के अनुसार, SUV 4,999 मिमी लंबी, 1,996 मिमी चौड़ी, 1,600 मिमी ऊंची है। इसका व्हीलबेस 3,000 मिमी है। कुछ प्रमुख हाइलाइट्स में सिग्नेचर वॉटरड्रॉप हेडलाइट्स, कर्वी बॉडी पैनलिंग, फ्लश डोर हैंडल, स्पोर्टी एलॉय व्हील, टेपरिंग रूफलाइन और कनेक्टेड टेल लैंप शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:क्या भारत आएगी ये छोटी और दमदार इलेक्ट्रिक कार? सिंगल चार्ज पर 308Km की रेंज

शाओमी YU7 में कई प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं। कुछ प्रमुख हाइलाइट्स में नप्पा लेदर अपहोल्स्ट्री, 16.1 इंच की सेंट्रल टचस्क्रीन और लोअर विंडशील्ड पर 1.1 मीटर का अल्ट्रा-वाइड प्रोजेक्टेड डिस्प्ले शामिल हैं। SUV में एक डेडिकेटेड रिमोट कंट्रोल पैनल भी है जो एंटरटेनमेंट, कार कंट्रोल वर्किंग और एंटरटेनमेंट मैनेजमेंट तक सहज पहुंच की परमिशन देता है।

शाओमी YU7 में एडवांस्ट सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं, इसमें ADAS सेटअप 1 LiDAR मॉड्यूल, 1 4D मिलीमीटर-वेव रडार, 12 अल्ट्रासोनिक सेंसर और 11 हाई-डेफ़िनेशन कैमरों द्वारा ऑपरेटेड है। SUV में नए-जनरेशन के NVIDIA DRIVE AGX Thor™ इन-व्हीकल कंप्यूटिंग प्लेटफॉर्म जैसे एडवांस्ड इलेक्ट्रॉनिक्स का उपयोग किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।