Youth Accuses Car Driver of Hitting Father and Threatening Him in Khati Maa कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsYouth Accuses Car Driver of Hitting Father and Threatening Him in Khati Maa

कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

खटीमा में बानूसी निवासी अंकित सिंह राणा ने पुलिस को शिकायत दी है कि एक कार चालक ने उसके पिता अजीत सिंह को टक्कर मारकर घायल कर दिया। घटना 14 अप्रैल की रात को हुई थी। कार चालक ने पिता के साथ गाली-गलौज...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरFri, 23 May 2025 06:02 PM
share Share
Follow Us on
कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

खटीमा। बानूसी निवासी एक युवक ने कार चालक पर उसके पिता को टक्कर मारकर घायल करने और गाली-गलौज कर धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। अंकित सिंह राणा निवासी बानूसरी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके पिता अजीत सिंह 14 अप्रैल की रात झनकट जा रहे थे। इस दौरान एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी। इससे पिता के हाथ में गुम चोट आई। आरोप है कि कार चालक ने पिता के साथ गाली-गलौज भी की। कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि मामले में आरोपी कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।