Court Sentences Kidnapper to 20 Years for Assault on 13-Year-Old Girl in Mainpuri किशोरी को अगवा करने वाले आरोपी को 20 साल के कारावास की सजा, Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsCourt Sentences Kidnapper to 20 Years for Assault on 13-Year-Old Girl in Mainpuri

किशोरी को अगवा करने वाले आरोपी को 20 साल के कारावास की सजा

Mainpuri News - मैनपुरी में 13 वर्षीय किशोरी के अपहरण और बलात्कार के आरोपी को कोर्ट ने 20 वर्ष की सजा सुनाई है। आरोपी पर 37 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। घटना की शिकायत पिता ने पुलिस को दी थी, जिसके बाद आरोपी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSat, 24 May 2025 01:37 AM
share Share
Follow Us on
किशोरी को अगवा करने वाले आरोपी को 20 साल के कारावास की सजा

मैनपुरी। 13 वर्षीय किशोरी को अगवा करके उसके साथ गलत काम करने वाले आरोपी को कोर्ट ने 20 वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। आरोपी पर 37 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ घटना का मुकदमा दर्ज किया था और आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। एडीजे पाक्सो एक्ट कोर्ट प्रथम की न्यायाधीश चेतना चौहान ने शुक्रवार को इस मामले की सुनवाई पूरी की। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि 3 जनवरी 2023 की रात 10:30 बजे उसकी 13 वर्षीय पुत्री को आकाश उर्फ नितिन पुत्र जयप्रकाश अगवा कर ले गया और उसके साथ गलत काम किया।

उसने पुत्री की तलाश की तो पुत्री गांव के ही एक कुएं के पास मिली। जिसने पूरे घटनाक्रम की उसे जानकारी दी। घटना की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। चार्ज शीट आने के बाद कोर्ट में इस मामले की सुनवाई शुरू की। जेल जाने के बाद आरोपी को जमानत नहीं मिली, पूरा मुकदमा उसने जेल से ही लड़ा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।