Tragic Road Accident in Shahjahanpur Father and Son Killed in Collision with Tractor-Trailer शादी से लौटते वक्त सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत, घर में मचा कोहराम, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsTragic Road Accident in Shahjahanpur Father and Son Killed in Collision with Tractor-Trailer

शादी से लौटते वक्त सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत, घर में मचा कोहराम

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में एक भयानक सड़क हादसे में बाइक पर सवार पिता और उनके छह वर्षीय बेटे की ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब वे एक शादी समारोह से लौट रहे थे। मृतक की पहचान 25 वर्षीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSat, 24 May 2025 01:36 AM
share Share
Follow Us on
शादी से लौटते वक्त सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत, घर में मचा कोहराम

शाहजहांपुर, संवाददाता। शाहजहांपुर जिले में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है। गुरुवार देर रात सेहरामऊ दक्षिणी थाना क्षेत्र के भरगवां के पास एक ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से बाइक सवार पिता और उनके छह वर्षीय बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान मौजमपुर निवासी 25 वर्षीय राजीव गुप्ता और उनके बेटे शिरांष के रूप में हुई है। यह हादसा उस वक्त हुआ जब दोनों एक शादी समारोह से लौट रहे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजीव गुप्ता अपने छह वर्षीय बेटे शिरांष को बाइक पर बैठाकर सेहरामऊ दक्षिणी क्षेत्र के भरगवां गांव में अपने ससुर के परिचित की शादी में शामिल होने गए थे।

देर रात करीब 12 बजे जब वह अपने गांव मौजमपुर लौट रहे थे, तभी भरगवां के पास उनकी बाइक को एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिता-पुत्र सड़क पर गिर गए और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद वहां से गुजर रहे राहगीरों और स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब मृतकों की पहचान की तो राजीव के मोबाइल से उनके भाई राजकुमार को सूचित किया गया। इसके बाद दोनों शवों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। भाई राजकुमार ने बताया कि राजीव परचून की दुकान चलाते थे और अपने परिवार का इकलौता सहारा थे। उनकी पत्नी नैंसी और दो छोटे बच्चे हैं, जिनमें एक की हादसे में मौत हो गई है। इस घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। गांव में मातम पसरा है और हर आंख नम है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और ट्रैक्टर-ट्राली को पकड़ने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि हादसे के जिम्मेदार वाहन और चालक की जल्द ही पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बच्चे को बचाने में पिकअप पेड़ से टकराई, चार घायल, तीन गंभीर 26 फोटो : पेड़ से टकराने के बाद क्षतिग्रस्त पिकअप। खुटार, संवाददाता। खुटार-बंडा रोड पर शुक्रवार को एक बड़ा हादसा उस समय टल गया जब एक बच्चा अचानक रोड पार करने लगा। बच्चे को बचाने के प्रयास में पिकअप चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि पास ही वर्कशॉप पर खड़ी एक बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, हालांकि दुकान स्वामी और ग्राहक बाल-बाल बच गए। हादसा गुरु नानक ऑटो फ्यूल सेंटर के पास हुआ। पिकअप चालक राजवीर (50), निवासी केसरपुर, बरेली, धौहरारा से बरेली जा रहा था। रास्ते में कुछ सवारियों को बैठाने के बाद जैसे ही वह पेट्रोल पंप के पास पहुंचा, सामने से एक बच्चा दौड़ता हुआ रोड क्रॉस करने लगा। उसे बचाने के प्रयास में वाहन पेड़ से जा टकराया। पिकअप में सवार कार्यवाहक शाखा प्रबंधक नवनीत कुमार (52), रवि कुमार शुक्ला (55), सुंदरी देवी (50) और चालक राजवीर घायल हो गए। हादसे के बाद सभी को सीएचसी ले जाया गया, जहां से तीन गंभीर घायलों – रवि, सुंदरी और राजवीर – को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। नवनीत को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। इसके अलावा, खुटार गोला रोड पर बनकटा मोड़ के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से साइकिल सवार राहुल (28) घायल हो गया। उसे भी प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।