अवैध बालू लदे पांच ट्रैक्टर को पुलिस ने किया जब्त
अवैध बालू लदे पांच ट्रैक्टर को पुलिस ने किया जब्तअवैध बालू लदे पांच ट्रैक्टर को पुलिस ने किया जब्तअवैध बालू लदे पांच ट्रैक्टर को पुलिस ने किया जब्तअवै

हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। अवैध बालू उठाव के विरुद्ध वशिष्ठ नगर जोरी पुलिस ने गुरुवार की देर शाम कार्रवाई करते हुए बालू लदे पांच ट्रैक्टर जब्त किया है। वशिष्ठ नगर थाना प्रभारी सुनील कुमार के नेतृत्व में यह करवाई की गई। बालू तस्करों के द्वारा अवैध रूप से निरंजना नदी से बालू उठाव कर चतरा ले जाया जा रहा था। इसके बाद थाना प्रभारी के द्वारा कार्रवाई करते हुए पांच अवैध बालू लदे ट्रैक्टर जोरी काली मंदिर के समीप पकड़ा गया। जब्त किए गए ट्रैक्टरो, जेएच13एच1074, जेएच 13एच 4448, जेएच13एच 2090, जेएच13जे 4643 शामिल है। अवैध बालू लदे जब्त ट्रैक्टरों के विरुद्ध कार्रवाई सीओ के द्वारा किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।