अपने दम पर फतह करना होगा मिशन 2027
Gangapar News - अपना दल कमेरावादी की हुई समीक्षा बैठक-करछना।क्षेत्र के जगौती गांव में रविवार को अपना दल कमेरावादी की समीक्षा बैठक जिलाध्यक्ष रमेश चंद्र पटेल की अध्यक्

क्षेत्र के जगौती गांव में रविवार को अपना दल कमेरावादी की समीक्षा बैठक जिलाध्यक्ष रमेश चंद्र पटेल की अध्यक्षता में हुई। समीक्षा बैठक में मौजूद पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व विधायक राम सजीवन निर्मल ने कहा कि दल के सभी कार्यकर्ता निस्वार्थ भाव और जिम्मेदारी के साथ काम करना होगा। उन्होंने बीते माहभर की समीक्षा भी की। विशिष्ट अतिथि प्रदेश अध्यक्ष किसान मंच राजेश प्रधान ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ है। कार्यकर्ताओं के सहारे ही मिशन 2027 में अपने दम पर फतह करना होगा। इस दौरान समीक्षा बैठक में सेक्टर और बूथ गठन पर जोर देते हुए अगली समीक्षा बैठक में विधान सभा अध्यक्ष और ब्लाक अध्यक्ष अपने-अपने कमेटी का पूर्ण रूप से गठन कर अपने पदाधिकारियों, रजिस्टर के साथ उपस्थित होकर पार्टी के कार्यो की समीक्षा बैठक में देंगे।
ऐसा न करने वाले पदाधिकारी, कार्यकर्ता को निष्क्रिय माना जाएगा। प्रदेश सचिव अर्जुन सिंह ने भी सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि यदि अब हम न समझे तो कभी नहीं समझ पाएंगे। हमें खुद समझना होगा और सेक्टर तथा बूथ पर जाकर लोगों को दल के विचारों को समझाना होगा। इसी के चलते यमुनापार में पार्टी को काफी मजबूती प्रदान होगी। संचालन जिला महासचिव नंदलाल पटेल ने किया। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष करछना देशराज पटेल, रामसागर पटेल, अभय पटेल, इस्तियाक अहमद, ओमजी पटेल, शिवबहादुर, जगत बहादुर पटेल, बृजेश पटेल, रामबाबू पटेल, सुशील पटेल, श्रीकांत पटेल, विमलेश पटेल, श्यमबाबू पटेल, गिरजा शंकर सिंह पटेल, कमलाशंकर पटेल, जयसिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।