Dewald Brevis storm came in Ahmedabad Gujarat Titans were left helpless in between IPL 2025 Playoffs Top 2 Race अहमदाबाद में आया CSK के 'बेबी डिविलियर्स' का बवंडर, गुजरात टाइटन्स की सिट्टी-पिट्टी हुई गुम, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Dewald Brevis storm came in Ahmedabad Gujarat Titans were left helpless in between IPL 2025 Playoffs Top 2 Race

अहमदाबाद में आया CSK के 'बेबी डिविलियर्स' का बवंडर, गुजरात टाइटन्स की सिट्टी-पिट्टी हुई गुम

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में CSK के 'बेबी डिविलियर्स' का बवंडर देखने को मिला। बेबी डिविलियर्स कोई और नहीं, बल्कि डेवाल्ड ब्रेविस हैं, जो बीच सीजन सीएसके के खेमे में शामिल हुए और उन्होंने गुजरात टाइटन्स की सिट्टी-पिट्टी गुम कर दी।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 25 May 2025 05:37 PM
share Share
Follow Us on
अहमदाबाद में आया CSK के 'बेबी डिविलियर्स' का बवंडर, गुजरात टाइटन्स की सिट्टी-पिट्टी हुई गुम

बेबी एबी डिविलियर्स साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस को कहा जाता है, क्योंकि वे भी मिस्टर 360 डिग्री यानी डिविलियर्स की तरह आड़े-तिरछे शॉट लगाते हैं और फैंस का मनोरंजन करते हैं। डेवाल्ड ब्रेविस का यही आतिशी अंदाज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में देखने को मिला, जब उन्होंने गुजरात टाइटन्स के गेंदबाजों को आड़े हाथों लिया। डेवाल्ड ब्रेविस की तूफानी पारी देखकर गुजरात टाइटन्स की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई होगी, क्योंकि उनके लिए ये मैच बहुत ज्यादा अहम है। अगर उनको आईपीएल 2025 के प्लेऑफ्स में टॉप 2 में रहना है तो यह मैच जीतना ही होगा।

दाएं हाथ के बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने सीएसके के लिए जीटी के खिलाफ महज 19 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। वे चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल में सबसे कम गेंदों में अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए। उनसे कम गेंदों में सुरेश रैना ने अर्धशतक सीएसके के लिए जड़ा है। उन्होंने 16 गेंदों में ये कमाल किया था। वहीं, 19 गेंदों में 50 रन अजिंक्य रहाणे ने भी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बनाए हैं। 23 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्कों की मदद से ब्रेविस 57 रन बनाकर आउट हुए। उनका स्ट्राइक रेट 247.83 का था।

ये भी पढ़ें:राशिद के नाम दर्ज हुआ IPL का ये शर्मनाक रिकॉर्ड, बल्लेबाजों ने छुड़ाए उनके छक्के

डेवाल्ड ब्रेविस की पारी की बदौलत ही चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन का अपना सबसे अच्छा स्कोर बनाया। एक समय पर टीम 200 के आसपास ही रन बनाती नजर आ रही थी, लेकिन सीजन के अपने आखिरी मैच में चेन्नई ने 230 रनों का विशाल स्कोर मेजबान गुजरात टाइटन्स के खिलाफ बनाया। उधर, गुजरात टाइटन्स को अगर आईपीएल 2025 के टॉप 2 की रेस में बने रहना है तो यह मुकाबला जीतना होगी। चेन्नई की टीम इस मैच में शानदार नजर आई। अब देखना ये है कि क्या टीम जीत के साथ अपने अभियान को समाप्त करती है या फिर उनके गेंदबाज 231 रनों के लक्ष्य को भी नहीं बचा पाएंगे।

लेटेस्ट RCB vs SRH, क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |