छेड़छाड़ के विरोध पर दबंगों ने किया हमला
Mainpuri News - एलाऊ। थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती को अश्लील एसएमएस भेजकर परेशान कर रहे युवकों का विरोध किया गया तो इन युवकों ने युवती के परिजनों पर जानलेवा हमला

थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती को अश्लील एसएमएस भेजकर परेशान कर रहे युवकों का विरोध किया गया तो इन युवकों ने युवती के परिजनों पर जानलेवा हमला बोल दिया। जिससे युवती का पिता उसका भाई और बहन घायल हो गए। घटना की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि रामजी और अमन नाम का युवक उसकी 20 वर्षीय बहन को अश्लील एसएमएस भेजता है। उसके भाई ने इसका विरोध किया तो इन आरोपियों ने अपने परिजनों की मदद से हमला बोल दिया और भाई को धारदार हथियार मारकर घायल कर दिया।
बचाने गए उसके पिता और उसके साथ भी मारपीट की गई। जिससे वे तीनों घायल हो गए। घटना की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी रामजी, जितेंद्र, अजीत पुत्रगण मोहनलाल, अमन पुत्र जयवीर निवासीगण रम्पुरा थाना एलाऊ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी अवनीश कुमार त्यागी ने बताया कि घटना के बाद चारों आरोपी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। जल्द उनकी गिरफ्तारी होगी और उन्हें जेल भेजा जाएगा। पीड़ित परिवार को पुलिस पूरी सुरक्षा देगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।