Toll Plaza Manager Files Case Against Three After Violent Incident कार सवारों ने टोल प्लाजा पर की तोड़फोड़, Sultanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsToll Plaza Manager Files Case Against Three After Violent Incident

कार सवारों ने टोल प्लाजा पर की तोड़फोड़

Sultanpur News - स्थानीय होने का रौब दिखाकर कार सवारों ने असरोगा टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ की। कार सवारों ने टोल नहीं देने की बात कहते हुए गाली गलौज की और कर्मचारियों पर हमला किया। इस हमले में दो कर्मचारी घायल हुए। टोल...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरSun, 25 May 2025 05:37 PM
share Share
Follow Us on
कार सवारों ने टोल प्लाजा पर की तोड़फोड़

टोल प्लाजा के मैनेजर ने तीन लोगों के खिलाफ दर्ज कराया केस कुड़वार, संवाददाता स्थानीय होने का रौब दिखाकर टोल प्लाजा पार करने को लेकर कार सवार उग्र हो गए। कार सवारों ने टोल प्लाजा के बूथ नं पांच पर तोड़फोड़ की और फरार हो गए। टोल प्लाजा के मैनेजर ने स्थानीय थाने में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। शनिवार की रात लगभग दो बजे स्थानीय थाना क्षेत्र के लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर स्थित असरोगा टोल प्लाजा पर एक कार आकर रुकी। जिसमें तीन लोग सवार थे। उन्होंने अपने को स्थानीय होने का हवाला देते हुए टोल नहीं देने की बात कही।

बातचीत गाली गलौज में बदल गयी। कार सवारों उग्र होते हुए डंडा और पत्थर से हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि हमले में कर्मचारी सतेन्द्र त्रिवेदी व दुर्गा यादव घायल हो गये। हमले में बूथ नम्बर पांच का शीशा व कम्प्यूटर क्षतिग्रस्त हो गया। उसके बाद कार सवार वहां से फरार हो गए। रविवार को टोल प्लाजा के प्रबन्धक जिन्तेद्र सिंह ने थाने पर नदीम, फैसल और संतराम निवासी मीर का पुरवा थाना कुड़वार के खिलाफ तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। नरही गांव में खड़ी की कार और भाग निकले हमलावर कुड़वार। शनिवार रात कार सवारों द्वारा असरोगा टोल प्लाजा पर हुई मारपीट व तोड़ फोड़ के बाद हमलावर नरही गांव की तरफ भाग निकले। वहां गांव में आगे रास्ता नहीं होने के चलते कार को राकेश राय के घर के सामने लाक कर खड़ी कर हमलावर भाग गए। बताया जा रहा है कि कार में आगे दरोगा की टोपी और शराब की बोतल भी थी। फिलहाल रविवार सुबह लावारिस हालत में खड़ी कार देखकर गांव में हड़कंप मच गया। सूचना धम्मौर पुलिस को पहुंची। जांच पड़ताल में मामला सामने आया कि उक्त कार टोल प्लाजा पर हुए हमले से जुड़ा हुआ है। प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि कार को कब्जे में लिया गया है। आगे रखी दरोगा की टोपी की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।