अपने बच्चों को खेल में डालें, बड़े सपने भी दिखाएं
पद्मश्री कुश्ती पहलवान योगेश्वर दत्त ने उत्तराखंड में खेल प्रोत्साहन पर जोर दिया। उन्होंने राज्य सरकार से 2036 ओलंपिक के लिए बच्चों को तैयार करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने...

पद्मश्री कुश्ती पहलवान योगेश्वर दत्त ने उत्तराखंड में खेल प्रोत्साहन पर जोर दिया। उन्होंने राज्य सरकार से अनुरोध किया कि वह वर्ष 2036 में होने वाले ओलंपिक गेम के लिए अभी से राज्य के बच्चों को तैयार किया जाए। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी सपना है कि भारत खेल के क्षेत्र में दुनिया में सर्वश्रेष्ठ मुकाम हासिल करे, इसके लिए जरूरी है कि हर राज्य से प्रतिभा निकले। इसलिए बच्चों में खेल के प्रति रुचि पैदा करें और सफलता के लिए उन्हें बड़े सपने भी दिखाएं। रविवार को मुनिकीरेती स्थित एक होटल में ओलंपिक खिलाड़ी पद्मश्री योगेश्वर दत्त पत्रकारों से रूबरू हुए।
उन्होंने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से प्रोत्साहन जरूरी है, जिसके माध्यम से ही राज्य के खिलाड़ी ओलंपिक के मैदान तक पहुंचने में कामयाब होंगे। उन्होंने उत्तराखंड में सरकारी खेल अकादमी पर जोर देते हुए कहा कि राज्य के खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने के लिए भी वह तैयार हैं। हरियाणा सरकार का हवाला देते हुए कहा कि 20 करोड़ रुपये का बजट का प्रावधान सरकार ने ओलंपिक खेलों के लिए किया है। मेडल लाने पर भी भारी-भरकम प्रोत्साहन राशि हरियाणा सरकार प्रदेश के खिलाड़ियों को दे रही है। इससे भी खिलाड़ियों में प्रोत्साहन बढ़ता है। इसी तर्ज पर उत्तराखंड में भी खेल को लेकर प्रयास किए जाएं, तो पहाड़ का बच्चा भी ओलंपिक में देश का परचम लहरा सकता है। वार्ता में उन्होंने ओलंपिक गेम के अनुभव भी साझा किए। मौके पर समाजसेवी चंद्रवीर पोखरियाल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।