Farmers Protest Against Soil Dumping on Access Road Demand Underpass चकरोड बंद होने से नाराज किसानों ने दिया धरना, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsFarmers Protest Against Soil Dumping on Access Road Demand Underpass

चकरोड बंद होने से नाराज किसानों ने दिया धरना

Saharanpur News - किसानों ने खेतों में जाने वाली चकरोड पर मिट्टी डालने के खिलाफ धरना दिया। प्रोजेक्टर मैनेजर ने आश्वासन दिया कि अंडरपास के लिए प्रपोजल एनएचएआई को भेजा जाएगा। इस आश्वासन के बाद किसानों ने अपना धरना...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरSat, 24 May 2025 01:38 AM
share Share
Follow Us on
चकरोड बंद होने से नाराज किसानों ने दिया धरना

किसानों के खेतों मे जाने वाली चकरोड पर मिट्टी डालने से नाराज़ किसानों ने धरना दिया। मौके पर पहुंचे प्रोजेक्टर मैनेजर से मिले आश्वासन के बाद किसानों ने धरना समाप्त किया। क्षेत्र के ग्राम पापड़ी और ग्राम पूजना के बीच से होकर गुजर रहे शामली अंबाला नेशनल हाईवे मार्ग के निर्माण कार्य के दौरान मिट्टी डालकर चकरोड़ मार्ग को अवरूद्ध कर दिया था। जिसके बाद किसान अंडरपास की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। इस मामले में किसान अंडरपास की मांग को लेकर एडीएम (एफ) से मिल चुके है। धरने पर बैठे किसानों को आज हिमांशु चौधरी प्रोजेक्टर मैनेजर ने आश्वासन देते हुए धरना समाप्त करने की अपील की।

उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि प्रपोजल बनाकर एनएचएआई (नेशनल हाइवे ऑफ अथॉरिटी) को आगे भेज जाएगा। प्रोजेक्ट मैनेजर के आश्वासन के बाद किसानों ने धरना समाप्त कर दिया। इस दौरान अबरार खान, अब्बास, अरशद, मेहरबान खान, सलमान, चांद मिया, चाहत, अरशद, चौ० सहेन्द्र, दानिश खान, अतिउल्लाह खान, किफायत, हारूण, देवेन्द्र अग्रवाल, लियाकत, आफताब आदि किसान मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।