20 सूत्री में कई विभागों में अवैध वसूली का उठा मुद्दा
शिवाजीनगर के मनरेगा भवन सभागार में बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की पहली बैठक हुई। अध्यक्ष संतोष कुमार बबली की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, महिला सशक्तिकरण आदि...

शिवाजीनगर, एक संवाददाता। शिवाजीनगर प्रखंड मुख्यालय के मनरेगा भवन सभागार में शुक्रवार को नवगठित बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की पहली बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष संतोष कुमार बबली ने किया। संचालन बीडीओ आलोक कुमार सिंह ने किया। बैठक में प्रखंड प्रमुख डॉक्टर गोविंद कुमार शामिल हुए। उपाध्यक्ष किशोरी प्रसाद सिंह सहित सभी नव मनोनीत सदस्यों के साथ-साथ प्रखंड स्तर के विभिन्न विभागों के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य राज्य सरकार के बीस सूत्री कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा और उनके बेहतर क्रियान्वयन के लिए रणनीति तय करना रहा। बैठक में सदस्यों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, मनरेगा, महिला सशक्तिकरण, पेयजल, कृषि, बिजली और जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़े मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया।
इस दौरान कई विभागों में अवैध वसूली का मुद्दा उठाया गया। बैठक में बीपीआओ राजू कुमार, पीओ रजनीश कुमार, सीओ वीणा भारती, सीडीपीओ प्रियंका, आकाश वर्मा, कृषि समन्वयक मणिकांत चौधरी, पीएचडी जेई हिमांशु कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी अमित कुमार सहित अन्य शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।