MRF Center Construction Approved in Ramnagar for Waste Management 2 .22 करोड़ से नप में एमआरएफ सेंटर का होगा निर्माण, होगा लाभ, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsMRF Center Construction Approved in Ramnagar for Waste Management

2 .22 करोड़ से नप में एमआरएफ सेंटर का होगा निर्माण, होगा लाभ

रामनगर में नगर परिषद के लिए एमआरएफ सेंटर का निर्माण अब संभव हो गया है। इसके लिए 2 करोड़ 22 लाख 27 हजार रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। यह सेंटर कचरे के प्रबंधन और रिसाइक्लिंग की सुविधा प्रदान करेगा,...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSat, 24 May 2025 01:36 AM
share Share
Follow Us on
2 .22 करोड़ से नप में एमआरएफ सेंटर का होगा निर्माण, होगा लाभ

रामनगर, एक प्रतिनिधि। नगर परिषद में एमआरएफ सेंटर निर्माण का रास्ता साफ हो गया हैं। इसके लिए 2 करोड़ 22 लाख 27 हजार रुपए की राशि की स्वीकृति मिली है। इस राशि से मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर के भवन व चहारदीवारी का निर्माण कराया जाएगा। नप की स्वच्छता पदाधिकारी स्फुर दीप्ति ने इसकी जानकारी दी। इसका निर्माण सिगड़ी गांव के समीप चिन्हित भूमि पर होगा। भवन निर्माण होने के बाद वहां कचरा प्रबंधन से जुड़े मशीनों के अधिष्ठापन का काम भी दूसरे चरण में किया जाएगा। इस सेंटर में शहर से एकत्र किए गए कूड़े कचरों को अलग अलग करने के साथ वहां रिसाईकल करने की सुविधा विकसित की जाएगी।

जिसके लिए जरूरी मशीन लगायें जाएंगे। इस एमआरएफ सेन्टर का निमार्ण होने के बाद नगर से निकलने वाले कूड़े को डंप करने संबंधी समस्या से निजात मिल जाएगी। नगर के वार्डों से निकलने वाले कूड़े को गाड़ियों से यहां पहुंचाया जाएगा। जहां इनके निस्तारण का काम किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि अभी रामनगर में कचरा प्रबंधन की व्यवस्था नही होने के कारण नगर क्षेत्र से निकलने वाले कूड़े को नगर से निकलने वाले रास्तों समेत नगर क्षेत्र की सीमा पर यत्र तत्र फेंका जाता हैं। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। इसके निर्माण होने से इससे निजात मिल जाएगी। साथ ही नगर की साफ सफाई भी बेहतर तरीके से की जा सकेंगी। इससे स्वच्छता मिशन को गति मिलेगी। नप सभापति गीता देवी ने कहा कि कचरा प्रबंधन के लिए नगर प्रशासन गंभीर हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही जरूरी प्रक्रिया पूरी कर इस काम को कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।